चक्रधरपुर में तम्बाकू, गुटखा एवं खैनी के खिलाफ चलाया जांच अभियान, 3 दुकानदारों पर लगा 1800 रूपये का जुर्माना

 चक्रधरपुर में तम्बाकू, गुटखा एवं खैनी के खिलाफ चलाया जांच अभियान, 3 दुकानदारों पर लगा 1800 रूपये का जुर्माना 

शिक्षण संस्थान / सरकारी कार्यालय / अस्पताल एवं कोर्ट परिसर के 100 मीटर के दायरे में धुम्रपान / तम्बाकू उत्पाद का उपयोग एवं तम्बाकू खाकर थूकने पर 1000/-रूपये तक का जुर्माना हो सकता है

santosh verma

Chaibasa ।जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीएम चक्रधरपुर श्रुति राजलक्ष्मी के आदेशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी कंचन मुखर्जी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी चक्रधरपुर के सहयोग से तम्बाकू उत्पाद अधिनियम-2003 की धारा 4 व 6 ए, 6 बी के तहत विशेष जाँच अभियान असंतालिया क्षेत्र से चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय क्षेत्र तक की गई। जिसमें शहर के विभिन्न जगहों पर एवं खास तौर पर शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर की दुरी पर कोटपा 2003 अधिनियम के तहत अवैध रूप से प्रतिबन्ध तम्बाकू गुटखा एवं खैनी बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ तम्बाकू नियंत्रण इकाई पश्चिमी सिंहभूम के द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 11 दुकानों की जाँच की गई जिसमें 3 दुकानदारों को कोटपा कानून उल्लंघन करते हुए पाया गया जिनसे अर्थदंड के रूप में कुल 1800/- रूपये की वसूली की गई।

जिला परामर्शी मुक्ति बिरुआ के द्वारा बताया गया की छापामारी के दौरान विशेष रूप से स्कूल के आस -पास यानी 100 मीटर के दायरे में आने वाले सभी दुकानों की जाँच की गई साथ ही दुकानदारों को सुझाव दिया गया कि शिक्षण संस्थान / सरकारी कार्यालय / अस्पताल एवं कोर्ट परिसर के 100 मीटर के दायरे में धुम्रपान / तम्बाकू उत्पाद का उपयोग एवं तम्बाकू खाकर थूकने पर 1000/-रूपये तक का जुर्माना हो सकता है।

अभियान के दौरान दुकानदारों को तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे एवं कोटपा 2003 अधिनियम की जानकारी भी दी गई एवं चेतावनी के साथ नहीं बेचने के लिए कहा गया। अभियान में तम्बाकू नियंत्रण इकाई पश्चिमी सिंहभूम के जिला परामर्शी, मुक्ति बिरुआ, सामाजिक कार्यकर्ता, अनूप बागे एवं चक्रधरपुर थाना के पुलिस बल शामिल रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post