गम्हरिया थाना के हाथ से फिसला कानून व्यवस्था, लाश लेकर बिजली विभाग के फीडर में ग्रामीण कर रहे हैं प्रोटेस्ट थाना प्रभारी ने कहा कि नहीं बिगड़ा है लॉ एंड ऑर्डर


सरायकेला : गम्हरिया थाना क्षेत्र के एन के एस फीडर के परिसर में बीते 1 तारीख को बिजली का करंट लगने से घायल होने के बाद कल घायल की मृत हो जाने के बाद आज शव को लेकर बलरामपुर के ग्रामवासी मृतक के परिजनों के साथ प्रदर्शन करते देखे गए। 

प्रदर्शन में साथ देने जनप्रतिनिधियों के साथ आसपास के लोग मौजूद रहे जहां खुलेआम अब ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी बिजली हम लोग इस्तेमाल नहीं करेंगे वहीं अन्य लोगों का कहना है की बिजली विभाग पूर्व में इस मामले को लेकर घायल को देखने अस्पताल भी पहुंचा था, लेकिन कोई भी मुआवजा नहीं दिया गया। अगर भुगतान होता तो शायद किसी अच्छी जगह इलाज करवा कर मृतक की जान बचाई जा सकती थी। 

वहीं मौके पर पहुंचे गम्हरिया के थाना प्रभारी राजू ने पत्रकारों को कैमरा चलाने से मना कर दिया, जहां उन्होंने कहा की बहुत सी चीज है वर्दी पहनकर नहीं बोली जा सकती है। वहीं जब उनसे कहा गया कि सर लाॅ और आर्डर बिगड़ा है, तो उन्होंने कहा कि कोई लॉ एंड ऑर्डर नहीं बिगड़ा है, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि बिना लॉ एंड ऑर्डर के बिगड़े मौके पर गम्हरिया के अंचल अधिकारी गिरेंद्र टूटी एवं थाना प्रभारी राजू और अंचल निरीक्षक मनोज कुमार सिंह कैसे मौजूद रहे?

वीडियो

मौजूद प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि माहौल की जानकारी अभी तक उच्च अधिकारियों तक नहीं पहुंचा जा रहा है। जिस प्रकार पूर्व में विद्युत विभाग के कर्मियों ने उच्च अधिकारियों तक यह सूचना नहीं पहुंचाई और मामला आज इतना संगीन हो गया। उसी तरह से गम्हरिया थाना प्रभारी, अंचल अधिकारी पूरे मामले को यही दबाने का प्रयास कर रहे हैं।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post