शिल्वा फाउंडेशन ने मानुष मुड़िया में गरीब व असहाय लोगो के बीच बाटे कंबल, गरीबो के खिले चेहरे


जादूगोड़ा शिल्वा फाउंडेशन की ओर बहड़ागोड़ा स्थित मानुषमुड़िया के धानगौडी गांव में गरीब व असहाय लोगो के बीच आज कंबल का वितरण किया। इधर कंबल पाकर गरीबो के चेहरे उठे।इस बाबत शिल्वा फाउंडेशन ने जमशेदपुर अध्यक्ष वनवारी दास ने कहा कि यह सस्था गरीब बच्चो को कोचिंग के माध्यम से गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करती है। क्षेत्र के ग्राम प्रधान सोमाय मुर्मू के आग्रह पर 40 असहाय व गरीबों के बीच कंबल वितरित की गई।

इस मौके पर झारखंड पान ताती खासी समिति की ओर से अध्यक्ष वनवारी दास ,उपाध्यक्ष कुंज बिहारी दास,मीरा दास, कृष्ण मुरारी दास, सदानंद पान,मानिक चंद्र पा तर, राम चंद्र, अभय शंकर, पातर, पिंटू पातर,संजय पातर, सैलेश पातर,संजय पातर उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post