चाईबासा : जगन्नाथपुर प्रखंड अंतर्गत भनगांव पंचायत के ग्राम गितिलपी टोला बलियागोडा में जन वितरण प्रणाली राशन दुकानदार हेमवती महिला समिति के यहां बिती रात को चोरों ने अपने राशन दुकान में रखे चावल, गेहूं की बोरियां तथा चना दाल की पैकेट सहित डिजिटल बेट मशीन की चोरी हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार पता चला है कि हेमवती राशन जन वितरण दुकानदार दो दिन पूर्व से ही दुकान में अपने गांव के राशन कार्ड धारियों को खाद्यान्न वितरण कर रहे थे।
इस बीच मौसम में बदलाव होने के कारण 19 तारीख की रात को रिमझिम बारिश रात भर हो रही थी। इसी बारिश का मौका का फायदा उठाते हुए चोरों ने बलीयागुडा गांव में स्थित राशन दुकान से चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान में रखें चावल बोरा, गेहूं की बोरा एवं चना पैकेट सहित एक डिजिटल वेट मशीन लेकर भाग गए।
आपको बता दें राशन दुकान गांव के एक सामुदायिक भवन में ही चलता है। और इसी सामुदायिक भवन में एक अलग कमरा से भी एक जेनरेटर भी चोरी हुआ है। जेनरेटर गांव के युवक संघ लोगों का था। हेमवती महिला समिति राशन दुकानदार के कोषाध्यक्ष वनिता प्रधान ने बताया कि ब्लॉक से खाद्यान्न मिलते ही चावल दिवस के दिन से ही राशन कार्डधारीयों के बीच चावल, गेहूं तथा चना दाल वितरण कर रहे थे।
मौसम के बदलाव होने के कारण 19 मार्च की देर रात को चोरों ने दुकान समीप गाड़ी लगाकर राशन दुकान का दरवाजा ताला तोड़कर लगभग 16 कुंतल चावल गेहूं तथा 97 केजी चना दाल की पैकेट एवं एक माप तौल करने का डिजीटल वेट मशीन और टेबल पर रखे 8 राशन कार्ड लेकर भाग गए। इस घटना के संबंध में हेमवती महिला समिति ने जगन्नाथपुर थाना,अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन दिया है। सूचना पाकर जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने बलियागोडा गांव आकार जांच पड़ताल शुरू कर दी है।