अभी भी गम्हरिया में मौजूद है तेंदुआ, अलर्ट मोड पर प्रशासन थाना प्रभारी ने थामा ट्रंपेट


गम्हरिया : बीते चार दिनों से लगातार तेंदुए की खबर से पूरे गम्हरिया के लोगों के बीच दहशत का माहौल बना हुआ है। वही पुलिस प्रशासन और वन विभाग अपनी कोशिशों में तत्पर देखी जा रही है। जहां पूरे मामले में गम्हरिया थाना के प्रभारी राजू खुद ट्रंपेट थाम कर लोगों को सुरक्षित होकर घरों में रहने का अपील करते देखे गए। 

जहां बेसिक स्कूल से लेकर मधुसूदन ग्राउंड, वाल्मीकि नगर, झुरकुली के क्षेत्र एवं उषा कंपनी के डंपिंग यार्ड और हेलीपैड के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सावधानी पूर्वक एवं घरों के अंदर रहने की अपील की गई है। कहा गया है कि बिना जरूरी काम के बाहर न निकलें। तेंदुआ आदमखोर भी हो सकता है वहीं पूरे अभियान के दरमियान थाना प्रभारी खुद सड़क पर पैदल चलकर अनाउंसमेंट करते देखे गए।

ये भी देखें :-



Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post