गम्हरिया सीओ का दिखा एक्शन प्रखंड परिसर से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किया जप्त

प्रतीकात्मक चित्र

गम्हरिया : आचार संहिता लगने से पहले गम्हरिया सीओ पूरी तरह से एक्शन में देखे जाने लगे हैं। नए पदस्थापित सीओ कमल किशोर ने प्रखंड परिसर से अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को जप्त कर आदित्यपुर थाने को सौंप दिया है एवं उस पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की जानकारी दी है। 

बताया गया है कि अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर संख्या JH05BZ6649 गम्हरिया प्रखंड परिसर के भीतर ही परिचालन की जा रही थी, जिसे स्वयं अंचल अधिकारी ने पकड़ा एवं चालान उपलब्ध कराने को कहा। कई घंटे बीत जाने बावजूद ट्रैक्टर के मालिक के द्वारा चालान उपलब्ध नहीं कराया जा सका। 

जिसके बाद जिला खनन पदाधिकारी को सूचित करते हुए, आदित्यपुर थाने को लिखित शिकायत की गई है। उक्त अभियान के बाद से ही अवैध रूप से बालू का परिचालन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post