छोटा गम्हरिया ग्राम के भीतर वाली सड़क पर हुआ जोरदार सड़क हादसा महिला हुई बुरी तरह घायल पहुंची पुलिस


गम्हरिया : छोटा गम्हरिया ग्राम में गांव के भीतर वाली सड़क पर जोरदार सड़क हादसा हुआ जहां तेज गति से आते हुए स्कूटी संख्या JH05DA0130 पर सवार युवक ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी जिस महिला का सिर फट गया एवं लगातार खून गिरने लगा स्थानीय लोगों की मदद से महिला को रेस्क्यू किया गया वहीं शिकायत मिलते ही मौके पर गम्हरिया थाना की गश्ती पुलिस की टीम पहुंची और दुर्घटना करने वाले स्कूटी सवार को एवं घायल महिला को उचित इलाज के लिए निकट के अस्पताल ले गई है घायल महिला का नाम रेनू देवी बताया गया है जो वाल्मीकि नगर की रहने वाली है, स्कूटी सवार की पहचान प्रकाश टुडू के रूप में हुई है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post