जादूगोड़ा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय का छात्र हर्षित ने गेट परीक्षा में लाया 70 रैंक, यूसीलअधिकारियों समेत कंपनी कर्मियों में हर्ष


फोटो परिचय : आल इंडिया स्तर पर आयोजित गेट परीक्षा में 70 रैंक मिलने में जादूगोड़ा की सुप्रसिद्ध मंदिर मां रांकणी की शरण में जादूगोड़ा का हर्षित अपने माता-पिता के साथ 

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा स्थित परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय का छात्र हर्षित श्रीवास्तव  ने  वर्ष 2024 की गेट परीक्षा  में 70 रैंक लाकर जादूगोड़ा का नाम रौशन किया है। इधर हर्षित श्रीवास्तव के इस सफलता के बाद यूसीलअधिकारियों समेत कंपनी कर्मियों में  खुशी की लहर दौड़ गई है।हर्षित के पिता अंजनी कुमार श्रीवास्तव यूसील  की जादूगोड़ा यूरेनियम प्रोजेक्ट के  मिल विभाग  में अपर अधीक्षक यांत्रिकी के पद पर पदस्थापित है। 

उनके एकमात्र सुपुत्र हर्षित श्रीवास्तव ने 2024 की इंजीनियरिंग की शिखर परीक्षा गेट में ऑल इंडिया रैंक 70 हासिल कर देश की जानी-मानी पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में अपना स्थान सुनिश्चित करने की दिशा में ठोस कदम उठाया  है। हर्षित की मां श्रीमती पूनम श्रीवास्तव केंद्रीय विद्यालय सुरदा में अंग्रेजी विषय की अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं। हर्षित ने आईआईटी रुड़की से बीटेक की पढ़ाई पूरी की है। हर्षित ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई  परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा में  पूरी की है। 

उसकी इस सफलता के बाद जादूगोड़ा के छात्र-छात्राओ में उम्मीद की किरण जगी है कि छोटी जगह के बच्चे भी मेहनत के बल पर ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित गेट परीक्षा मेंअपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल कर सकते है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post