कौन है अजय राम जो सात वर्षों से बुंडू में जमे हैं सहायक अभियंता, नहीं हो रहा स्थानान्तरण

चुनाव आयोग के आदेशों का उल्लंघन, उठ रहे सवाल


चाईबासा/संतोष वर्मा : कौन है अजय राम जिन पर चुनाव आयोग के निर्देशों के बावजूद ग्रामीण कार्य विभाग, बुंडू के सहायक अभियंता अजय राम का स्थानान्तरण दूसरे जिला में नहीं किये जाने को लेकर जनता अनेक सवाल उठाते हुये तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने तमाम राज्यों की सरकारों को आदेश दिया था की आचार सांहिता लगने से पूर्व एक जिला में तीन वर्ष या उससे अधिक समय से मौजूद तमाम अधिकारियों का स्थानान्तरण उक्त संसदीय क्षेत्र के बाहर दूसरे जिला में करना है. लेकिन अजय राम बुंडू में पिछले 7 वर्षों से पदस्थापित हैं।

सूत्रों का कहना है कि अजय राम बतौर जेई 4 वर्ष तथा सहायक अभियन्ता के रुप में पिछले 3 वर्षों से यहां कार्यरत हैं. सहायक अभियंता के रुप में वह अपने कुछ चहेते ठेकेदारों के साथ मिलकर उन्हें व स्वयं का लाभ पहुंचा रहे हैं. उनका कुछ संवेदकों के साथ व्यावसायिक पार्टनरशीप होने की भी बात कही जा रही हो. उनको झारखण्ड के एक मंत्री के आप्त सचिव का वरदहस्त प्राप्त है जिस कारण पिछले 7 वर्षों से एक हीं स्थान पर जमे हुये हैं. लोगों का कहना है कि वह वर्तमान लोक सभा चुनाव को प्रभावित करते हुये किसी विशेष पार्टी को चुनाव में फायदा पहुंचा सकते हैं।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post