संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना पहला कर्तव्य - सौरभ अग्रवाल
चाईबासा : युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल को संगठन में सक्रिय रहने से उन्हें लगातार महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मिल रही हैं। सौरभ अग्रवाल प्रदेश नेतृत्व के भरोसे पर खरा उतर रहे है इसी के फलस्वरूप सौरभ अग्रवाल को अब युवा कांग्रेस के पश्चिमी सिंहभूम जिला का कॉर्डिनेटर बनाया गया है। ज्ञात हो कि सौरभ अग्रवाल संगठन में बहुत कम समय में ही अपने संघर्ष और मेहनत के बलबूते प्रदेश नेतृत्व के चहेते बन गए हैं।
पश्चिमी सिंहभूम जिला का कॉर्डिनेटर बनाए जाने पर सौरभ अग्रवाल ने सर्वप्रथम युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस संगठन को जिला में जमीनी स्तर पर मजबूत करना और संगठन के हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता को समान रूप से संगठित करके आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बेहतर परिणाम देना ही मेरा पहला कर्तव्य होगा।
सौरभ अग्रवाल के जिला कॉर्डिनेटर बनने पर जिला युवा कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों में काफी हर्ष और उत्साह देखने को मिल रहा है।