आदित्यपुर थाना क्षेत्र में चोर हुए बेलगाम पहले की गाड़ी से चोरी करने की कोशिश, सफल नहीं होने पर वाहन को किया क्षतिग्रस्त


आदित्यपुर : आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या आठ स्थित न्यू बंगाली कॉलोनी के रहने वाले सत्येंद्र प्रसाद ने बताया की आम दिनों की तरह उन्होंने अपनी एस-क्रॉस गाड़ी संख्या JH01BX3643 घर के बाहर खड़ी कर रखी थी, लेकिन सुबह जब वह अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा की गाड़ी के दरवाजे एवं फ्यूल टैंक के ढक्कन एवं पीछे के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया गया है एवं प्रयास में सफल न होने के कारण ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोरों ने दरवाजे फ्यूल टैंक के ढक्कन को क्षतिग्रस्त कर दिया है।

जानकारी हो की पूर्व में आदित्यपुर के पूर्व थाना प्रभारी राजन कुमार के कार्यकाल में इसी स्थान से जुआ खेलते एवं अन्य आपराधिक कार्य करते हुए कुछ लोगों को रंगे हाथ पकड़ा भी गया था लेकिन उसके बाद से पुलिस की गश्ती इस क्षेत्र में शायद ही आती है।

जानकारी हो कि कुछ दिनों पहले आदित्यपुर के सुरक्षित हाउसिंग फ्लैट में लाखों रुपए के गहनों एवं नकदी की चोरी की गई है जिसका खुलासा आज तक सरायकेला के एसपी की टीम नहीं कर पाई है वही सरायकेला मुख्यालय थाने से चांद मीटर की दूरी पर मौजूद दुकान से भी चोरों ने कई मोबाइल एवं नकदी की चोरी सफलतापूर्वक की है पूरे मामले में पुलिस कार्यशाली पर सवालिया निशान उठता हुआ देखा जा रहा है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post