भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा नें चलाया चाईबासा शहरी क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान मिल रहा लोगों का अपार समर्थन

नरेंद्र मोदी ने पूरे सिंहभूम लोकसभा में, छतविहीन 74429 गरीबों को आवास बनवाकर दिये, जिसमे चाईबासा शहर के 1778 परिवार शामिल हैं


चाईबासा : सिंहभूम लोकसभा भाजपा प्रत्याशी सह सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा नें शुक्रवार को सदर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों कि अपार समर्थन भी मील रहा है प्रत्याशी गीता कोड़ा को। इस दौरान कहा गया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे सिंहभूम लोकसभा में छतविहीन 74429 गरीबों को आवास बनवाकर दिए, जिसमे चाईबासा शहर के 1778 परिवार शामिल हैं।


मोदीजी ने विश्वकर्मा योजना के तहत चाईबासा में रहने वाले 317 परिवार वालों को स्वयं के रोजगार के लिये15 हजार रुपया, ट्रेनिंगके लिए 3 हजार 5 सौ रुपये, मात्र 5 प्रतिशत ब्याज पर बैंकों से 1से 2 लाख का लोन दिलवा रहें है, इतना ही नही चाईबासा के 927 फुटपाथी दुकानदारों को स्वरोजगार के लिए बैंकों से मात्र 7 प्रतिशत ब्याज पर अब तक 1 करोड़ 23 लाख 60 हजार रुपया दिलवा चुकें हैं, मोदीजी के इन तीन योजनाओं से लाभ लिए परिवारवाले आज यह कहते नही थकते की मोदीजी ने हम गरीबों के जीवन को संवार कर आज पितातुल्य बन गए हैं ,उक्त बातें आज चाईबासा शहर के बड़ी बाजार डॉउन, कुम्हार टोली, पुलहातू, बरकन्दाज टोली, ग्वाला पट्टी, फ्लावर मिल साईंमंदिर क्षेत्रों में जनता से जनसंपर्क - संवाद कर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा।


उन्होंने कहा कि मोदी जी माताओं बहनों के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण कानून पारित किए, मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलवाकर उनका घर उजड़ने से बचाया, जिसका गुणगान देश के साथ विदेशों में रहनेवाली मुस्लिम माता बहने आज करते नही थकती ।गीता कोडा ने कहा कि कांग्रेस और झारखड मुक्ति मोर्चा वालों ने तुस्टीकरण कर देश की जनता को आपस मे बांट कर केवल अपना स्वार्थ पूरा किया, पर मोदीजी ने 10 वर्षों में सबका साथ सबका विश्वास के साथ वो वो कार्य किये जो पहले 70 वर्षों में नही हुआ।गीता कोडा ने जनता से कहा कि सबकी चिंता करने वाले मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिये में आपसबों से कमल फूल निशान में वोट देने की प्रार्थना करने आई हूं, उन्होंने कहा कि अबकी बार तो जनता ने जबाब दिया 400 पार।


उनके साथ नगर अध्य्क्ष अक्षय खत्री, जिला उपाध्यक्ष राकेश बबलू शर्मा, महामंत्री शैलेश कुमार नगर प्रभारी सन्नी पासवान, प्रताप कटियार, रामानुज शर्मा, शौरभ प्रसादमणिकांत पोद्दार, सुमित प्रजापति, ज्ञानानंद प्रसाद, सुमित कर्मकार, सूरज सिंह, अमित सिंह, शौरभ राम, दिनेश यादव, मंगल मुंडा, मुकेश जोगी, नीरज गुप्ता, विकाश वर्मा, योगेश सिंह, रितेश कुमार, रोशन अग्रवाल, युवा मोर्चा अध्य्क्ष अभिषेक जयसवाल, मुकेश जोगी, बंटी भुइँया, रोहित लाकड़ा, चेतन सिन्हा, संजय अखाड़ा, चंद्रमोहन तिउ के अलावे अनेक कार्यकर्ता सतह में रहे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post