चाईबासा : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय सरायकेला में सरायकेला विधानसभा की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री केर्मवीर सिंह ने बैठक में लोक सभा की तैयारियों की समीक्षा किये। उन्हीने कहा कि देश को विकसित भारत बनाना है जिसके लिए युग पुरुष नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री तीसरी बार बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता मिले दायित्वों के अनुरूप बूथ स्तर तक कार्यों में लग जाएं।
लोकसभा प्रभारी श्री दिनेशानंद गोश्वामी प्रधानमंत्री जी के संभावित सभा को लेकर पूर्व तैयारी की आवश्यकता बतायी। गोस्वामी जी ने कहा की पत्रक सभी मतदाताओं के घरों तक हर हाल में पहुँचाना है, सभी लाभार्थियों के यहां मोदी जी ने प्रणाम कहा कि सन्देश पहुंचाना है। दिनेशानन्द जी ने कोर कमिटी के सदस्यों, मंडल के अद्यक्षों, बूथ अद्यक्षों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से चुनावी पहलुओं पर विमर्श किये।
आज की बैठक में जिलाध्यक्ष उदय सिंह देव, प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद, सरायकेला विधानसभा संयोजक बिनोद श्रीवास्तव, सह संयोजक अमित बॉबी सिंह, सह संयोजक मनोज चौधरी, सह संयोजक कुबेर सारंगी, रमेश हांसदा, जिला संगठन प्रभारी सुबोध कुमार गुड्डू, पूर्व विधायक अनंत राम टुडू, गणेश माहली, जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, राकेश मिश्रा, रीता दुबे, मीडिया प्रभारी ललन शुक्ला, मंडल अध्य्क्ष बीरेंद्र सिंह, अनिमेष अमर, नारायण माहतो, खिरोद माहतो, बद्री दारोगा, मनोज माहतो, अमित सिंगदेव के अलावे वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।