समाज के हर वर्ग को विधिक लाभ पहुंचाना प्राधिकार का प्राथमिक उद्देश्य : राजीव कुमार सिंह
चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने पैनल और एल ए डी सी के अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।बैठक का उद्देश्य विधिक सहायता को प्रभावशाली तरीके से लागू कर आमजनों के लिए सुलभ और सुगम बनाया जाना है।
उन्होंने बताया कि पैनल और एलएडीसी अधिवक्ताओं के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को विधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास प्राधिकार कर रही है, कार्य के दौरान होने वाली कठिनाइयों को दूर करने और कार्यों में सुगमता लाने के लिए संवाद और सुझाव बेहद आवश्यक है।
प्राधिकार का उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों को प्राथमिकता के आधार पर सुलभ और सुगम न्याय उपलब्ध कराना है,
उन्होंने अधिवक्ताओं से पुराने मामलों के निष्पादन के लिए विशेष रूप से चर्चा की।
आज की बैठक में अधिवक्ता सुनील छाबड़ा, एलएडीसी उप प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद दास, एल एडीसी रत्नेश कुमार, लक्ष्मी सिंकु, प्रमोद गुप्ता, बालाजी बारीक आदि सम्मिलित थे।