पतंजलि योग पीठ के डा०मनीष दुदिया के परामर्श से 101 लोग हुए लाभान्वित
चाईबासा : विदित हो की दिनांक 27 मई को चाईबासा चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में श्री चाईबासा गौशाला के गोकुल सभागार में एक नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित की गयी थी निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रातः १० बजे शिविर का शुभआरम्भ होगया था शिविर का सम्पूर्ण लाभ लेने हेतु विभिन्न व्हाट्सप्प समूहों के माध्यम से सबों को सूचित किया गया था फलस्वरूप समय से पहले से ही लोग बाग कार्यक्रम में उपस्तिथ थे।
सर्वप्रथम अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल उपाध्यक्ष विकास गोयल सचिव नीरज संदवार सयुंक्त सचिव हाजी वकील खान पूर्व उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने डा० मनीष दुदिया का उनके चाईबासा आगमन पुष्प गूच भेंट कर स्वागत व् अभिनन्दन किया डा० मनीष ने उपस्तिथ प्रबुद्ध जनो को बताया की आयुर्वेद भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली है, जिसका इतिहास 4,000 साल से भी पुराना है। यह इस सिद्धांत पर आधारित है कि रोग शरीर की जीवन शक्ति या प्राण के असंतुलन से उत्पन्न होते हैं। इस जीवन शक्ति का संतुलन तीन शारीरिक गुणों के संतुलन से निर्धारित होता है जिन्हें दोष कहा जाता है: वात, पित्त और कफ। अधिकांश लोगों में एक प्रमुख दोष होता है और तीन दोषों के बीच विशिष्ट संतुलन, हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, उपाध्यक्ष विकास गोयल, सचिव नीरज संडवार, कोषाध्यक्ष राजीव खिरवाल योग समिति के चेयरमैन सरदार जसपाल सिंह भमरा सभी कार्यकारिणी सदस्य, पूर्व सयुंक्त सचिव पिंटू अग्रवाल, सदस्य पवन अग्रवाल दीपक प्रसाद, अनूप जोशी प्रमोद नेवटिया हज़ारी अग्रवाल जीतेन्द्र चौबे अधिवक्ता राजा राम गुप्ता एवं भारी संख्या में मातृ शक्ति उपस्तिथ थी।
आयोजित शिविर से शहर के कुल 101 लोग लाभान्वित हुए, अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल ने लोगों को आयुर्वेद के प्रति सजग होने हेतु प्रेरित किया एवं आस्वस्त किया की समय समय पर ऐसे निशुल्क शिविरों का आयोजन चाईबासा चेंबर द्वारा किया जाता रहेगा।