चाईबासा : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मौला नगर बस्ती में अवैध रूप से मादक द्रब्य पदार्थो की खरीद बिक्री की जा रही है. पुलिस को इससे संबंधित स्थानीय लोगों से गुप्त सूचना प्राप्त हो रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने परिवीक्ष्यमान भापुसे अमित आनन्द के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जगन्नाथपुर स्थित मौलानगर निवासी मशरूर आलम उर्फ कोटे के घर में विधिवत छापामारी की गयी.
छापामारी में अभियुक्त अपने घर से भाग गया.जप्त मादक द्रव्य पदार्थ अभियुक्त के घर से कोडिन वनरेक्स कफ सिरप (100 ML) का बोतल 600 पीस, कोडिन विनसिरेक्स कफ सिरप (100 ML) का बोतल-174 पीस, नगद 2,18,200 रु० (दो लाख अठारह हजार दो सौ रू०), मारूति 800 कार-01, बिना नंबर का होण्डा डियो स्कुटी-01 को बरामद कर विधिवत जप्त कर लीग गया.
इसके संदर्भ में जगन्नाथपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) 1985 और 18(c)/27(B) (II) ड्रग्स कॉस्मेटिक एक्ट (Drugs Cosmetic Act) 1940 के अंर्तगत प्राथमिकी दर्ज की गई.