चाईबासा/संतोष वर्मा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा कुलदीप चौधरी के द्वारा उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा की उपस्थिति में महिला कॉलेज चाईबासा अवस्थित बज्रगृह का निरीक्षण किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त के द्वारा बज्रगृह एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण के क्रम में संलग्न पदाधिकारी को सभी मूलभूत कार्यों यथा स्थल मार्किंग, रौशनी, सीसीटीवी, बैरिकेडिंग, सीटिंग अरेंजमेंट, साफ-सफाई, अग्नि सुरक्षा, समेत अन्य बिंदुओं को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया।
इस दौरान उन्होंने पार्किंग की भी व्यवस्था को सुनियोजित रूप से करने का निर्देश दिया।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना के पूर्व आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के अलावा पेयजल, शौचालय जैसे मूलभूत सुविधाएं व मतगणना से जुड़े कर्मियों की सुविधा को लेकर किये जानेवाले कार्यों को ससमय पूर्ण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।
तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सुरक्षा के तदर्थ पूरे परिसर में लगे सीसीटीवी के गतिविधियों को कंट्रोल रूम में जाकर देखा गया एवं 24 घंटे निगरानी करने का निर्देश दिया गया। साथ ही बज्रगृह में तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि सभी सतर्कता के साथ अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे। सभी सुरक्षाकर्मी यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी हाल में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहे।