सेवा निवृत शिक्षक के किया रिस्ते को शर्मशार, अपने ही भतीजी को बनाया हवस का शिकार, किया गर्भवती, गुस्साए ग्रामीणों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को जूते-चप्पल का माला पहनकर गांव में घुमाया


चाईबासा : रिस्ते को शर्मशार करने करने वाली घटना पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने शिक्षक के पद और सामाजिक व पारिवारिक रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है. 65 साल के शिक्षक ने अपने ही नाबालिग भतीजी को अपनी हवस का शिकार बनाया है और उसे 8 महिने का गर्भवती बना दिया है. इस घटना के खुलासे के बाद ग्रामीणों ने गुस्से में आरोपी सेवानिवृत्त शिक्षक को जूते-चप्पल की माला पहना कर पुरे गांव में घुमाया.

मामला चक्रधरपुर प्रखंड के गोपीनाथपुर पंचायत का है. बताया जा रहा है कि यहां रहने वाला 65 वर्षीय वृद्ध शिक्षक अपने घर पर 17 साल की अपनी ही भतीजी को घर के कामकाज के लिए रखा था. इसके लिए भतीजी को पैसे का भुगतान भी करता था. चाचा के घर में कामकाज करने के बाद भतीजी वापस अपने घर आ जाती थी.

लेकिन इसी दौरान रविवार 19 मई की सुबह भतीजी अपने घर में अचानक बेहोश होकर गिर गयी. लड़की के घरवाले समझ नहीं पाए की लड़की को क्या हुआ है. आनन-फानन में लड़की को बेहोशी की हालत में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जंहा डॉक्टर ने बेहोश नाबालिग लड़की की जांच की. जांच के बाद जब डॉक्टर ने बेहोशी का कारण उनके परिजनों को बताया तो उनके परिजनों के पैर के नीचे से जमीन खिसक गयी. डॉक्टर ने बताया की लड़की 8 माह की गर्भवती है. उसके गर्भ में बच्चा पल रहा है. घरवाले चिंता में पड़ गए की लड़की गर्भवती कब और कैसे हो गयी.

इधर, डॉक्टरों ने इलाज के बाद लड़की को होश में लाया. लड़की के होश में आने के बाद घरवालों ने लड़की से पूछताछ की. काफी पूछताछ के बाद डरी सहमी लड़की ने बताया की उसके ही रिटायर्ड शिक्षक चाचा ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया करता था और उसे गर्भवती बना दिया है. उसके चाचा ने एक बार नहीं बल्कि कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है.

लड़की ने बताया की उसके गरीबी का फायदा उठाकर उसके साथ चाचा दुष्कर्म किया करता था. लोक लाज के मारे वह किसी से कुछ नहीं कह पाती थी. चाचा को इस बात का भी डर था की कहीं वह गर्भवती ना हो जाये. इसलिए उसका चाचा उसे गर्भपात की गोलियां भी खिला रहा था. लेकिन गर्भपात सफल नहीं हुआ और वह गर्भवती हो गयी. लड़की की आपबीती सुनकर गांव में गुस्से का उबाल फुट पड़ा.

गांव वालों ने रिटायर्ड शिक्षक लक्ष्मण हांसदा के घर पहुंचे और उसे घसीटकर घर से बाहर निकाला और उसे जूते चप्पल की माला पहनाकर पूरा गांव घुमाया गया.

इस दौरान उसकी पिटाई भी की गयी. पिटाई के दौरान आरोपी रिटायर्ड शिक्षक का बेटा अपने पिता को बचाने के लिए बीच बचाव करता रहा. दोनों की ग्रामीणों ने पिटाई भी की. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं आठ महीने की गर्भवती नाबालिग लड़की का ईलाज अस्पताल में जारी है.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post