झारखण्ड मेरा ननिहाल है, मेरी माँ खुंटी की है, मेरे मामा भी भाजपा से जुड़े रहे हैं, छत्तीसगढ़ व झारखण्ड जुड़वा प्रदेश है
जल, जंगल, जमीन को बचाने व सवांरने का काम सिर्फ भाजपा कर सकती – गीता कोड़ा
चाईबासा/संतोष वर्मा : सिंहभूम संसदीय सीट से एनडीए प्रत्याशी सांसद गीता कोडा़ के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई मनोहरपुर पहुंचे. इस दौरान एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा, जिला अध्यक्ष संजू पांडे, पूर्व विधायक गुरुचरण नायक मंचासीन रहे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई ने अपने संबोधन में कहा कि झारखण्ड मेरा ननिहाल है, मेरी माँ खुंटी की है. मेरे मामा भी भाजपा से जुड़े रहे हैं. छत्तीसगढ़ व झारखण्ड जुड़वा प्रदेश है. दोनो प्रदेश का जन्म एक साथ हुआ है.
प्रधानमंत्री मोदी जी गरीब का बेटा हैं जिन्हें एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाना है. गरीब ही गरीब का सुखदुख को समझ सकता है. 140 करोड़ भारतवासी उनके परिवार हैं जिनके हित के बारे में वह सोंचते हैं. आज पाकिस्तान की गीदड़ भभकी खत्म हो गई है. सिर्फ कांग्रेस शांति वार्ता करती थी. पाकिस्तान दो ही बार का स्ट्राईक से पाकिस्तान की हेकड़ी खत्म हो गई.
छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साई और भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा भाजपा गांव, गरीब, किसान सबों का विकास करने वाली पार्टी है. पिछले दस वर्ष में हमारा देश पांचवे स्थान पर आ गया है. उसे तीसरे स्थान पर ले जाने हेतु गीता कोडा़ को यहां से भारी मतो से जिताये. कांग्रेस व झामुमो को सबक सिखायें क्योंकि यह दोनों लूटेरों की सरकार है. सभी जगह की जनता इन्हें नाकार रही है.
छत्तीसगढ़ व झारखण्ड खनिज व वन संपदाओं का धनी प्रदेश है लेकिन आज छत्तीसगढ़ विकास मामले में काफी आगे निकल गई और झारखण्ड पहले से भी खराब स्थिति में पहुंच गया. यह सिर्फ राजनीतिक अस्थिरता की वजह से हुआ है. भाजपा गांव, गरीब, किसान सबों का विकास करने वाली पार्टी है. मोदी जी ने कहा कि इस देश में संविधान व आरक्षण को कोई खतरा नहीं है.
खदान को बंद रखा जिससे भारी बेरोजगारी व पलायन –
उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन लूट में जेल में बंद हैं. सेल की चिड़िया खदान को बंद रखा गया है जिससे यंहा भारी बेरोजगारी व पलायन हो रहा है. झामुमो सरकार आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक बनाकर उनका शोषण कर रही हो. प्रधानमंत्री ने आदिम जनजाति कल्याण मंत्रालय सिर्फ आदिवासियों का विकास के लिए बनाया गया है.
आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया गया. हम एक आदिवासी हैं जिन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया. 50 एकलव्य विद्यालय का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने आदिवासियों का विकास के लिए किया. आप डबल इंजन का सरकार बनाकर विकास की गती को तेज करें. आप गीता कोडा़ को जीताकर भेजेंगे तो यंहा से बेरोजगारी व पलायन खत्म होने के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का विकास होगा.
लोगों को संबोधित करती गीता कोड़ा जनता का पैसा लूटकर जमा किए हुए हैं- गीता कोड़ा
सांसद गीता कोडा़ ने कहा कि झारखण्ड का जल, जंगल, जमीन को बचाने व सवांरने का काम सिर्फ भाजपा कर सकती है. इंडिया गठबंधन वाले तो लूट ले रहे हैं. हर दिन अखबारों की सुर्खियां इंडिया के नेताओं, मंत्री बन रहे हैं. करोड़ों रूपये जो जनता का पैसा था उसे लूटकर जमा किये हुये हैं, वह पडा़ रहा है.
यंहा की खेत पानी के अभाव में प्यासी है. लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. सारंडा की खदानों को बंद कर रखा है जिससे बेरोजगारी व पलायन बढी़ है. मोदी से दस साल का हिसाब मांग रहे हैं लेकिन अपना पिछले चार साल का कार्यकाल का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं. इनका हिसाब ईडी करोड़ों रुपये बरामद कर ले रही है और जनता के सामने सच्चाई सामने ला रही है.
Tags
BJP
Chaibasa
ELECTION
JHARKHAND
LOK-SABHA 2024
MP Geeta Koda
PASCHIMI SINGHBHUM
Political
Public Relations Campaign