जोबा मांझी ने बार एसोसिएशन में किया चुनाव प्रचार
अधिवक्ताओं ने किया भव्य स्वागत
चाईबासा : लोकसभा चुनाव में INDIA गठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन में चुनाव प्रचार करने पहुंची। वही बार एसोसिएशन के महासचिव अधिवक्ता फादर अगस्तीन कुल्लू ने जोबा माझी को पुष्प गुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान जोबा मांझी ने अधिवक्ताओं से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से झारखंड स्टेट बर काउंसिल के सदस्य अनिल कुमार महतो, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष कैसर परवेज, वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन प्रसाद साव, वरिष्ठ अधिवक्ता मदन मोहन दरिपा, सतीश चंद्र महतो, रमेश चौबे, सुभाष चंद्र मिश्रा, राजा राम गुप्ता, नंदा सिन्हा, विवेक शर्मा, प्रहलाद महतो, रघुवर महतो, गोरांग महतो, किशोर महतो, प्रदीप शर्मा, आशीष सिन्हा, किशोर सिन्हा, शरण पान, संजीव ठाकुर, प्रताप सिन्हा, धरम सिंह हेस्सा, देवनंदन सिंह, सुकुमार दरीपा, देवनंदन सिंह यादव, अनामिका गोप, सरस्वती दास, पूनम बिरुली, लक्ष्मी महतो, विनय कालुंडिया, मनीष देवगम, रघु लामय, मनोज दास के अलावा काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।
Tags
Chaibasa
CONGRESS
COURT
ELECTION
JHARKHAND
JMM
LOK-SABHA 2024
Minister Joba Majhi
PASCHIMI SINGHBHUM
Political
Public Relations Campaign