जगन्नाथपुर निवासी महाविर गोप के घर में लगी आग, सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने लिया जायजा और पीड़ित को हर संभव मदद का दिया भरोसा

जगन्नाथपुर अनुमंडल बने हो गया एक दशक लेकिन झारखंड सरकार आज तक बहाल नहीं करा सकी फायरविग्रेड स्टेशन की सुविधा बहाल

सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा व स्थानिय विधाययक सोनाराम सिंकु कर चुकें है मांग


चाईबासा : जगन्नाथपुर निवासी राजू गोप का भतीजा महाविर गोप पिता स्व सत्यनारायण गोप के घर में मंगलवार की रात करीब 9 बजे आग लग गई। घर में आग लगने की सूचना पर सिंहभूम सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने बुधवार को घटनास्थल पहूंच कर जायजा लिया। वहीं श्रीमती कोड़ा ने पीड़ित को हर संभव मदद का भरोसा दिया। राजू गोप ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9:00 बजे अचानक घर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया।

घर में आग लगने से आसपास आफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना पाकर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।यदी नोवामुण्डी से टाटा कंपनी का आग्निशामक का वाहन नहीं आता तो और भी हादसा होता लेकिन अग्निशामक के सुरक्षा कर्मियों नें आग पर काबु पाने में सफल रहा।


श्रात हो की जगन्नाथपुर अनुमंडल बने एक दशक हो गया लेकिन आज तक झारखंड सरकार के द्वारा जगन्नाथपुर अनुमंडल में अग्निशामक की सुविधा बहाल नहीं कराया गया।जबकी कई बार सांसद गीता कोड़ा और जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु के द्वारा सरकार के समक्ष फाईरविग्रेड की सुविधा को बहाल करने की मांग कर चुके है लेकिन इस पर राज्य सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।जबकी यह क्षेत्र माईनिंग क्षेत्र ही नहीं बल्कि यह क्षेत्र खनिज संपदा के साथ साथ एशिया का सबसे बड़ा जंगल क्षेत्र है और सरकार को एक बड़ा राज्सव देने वाली जगन्नाथपुर विधानसभा है।

दुसरी ओर जन्नाथपुर प्रखंड के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजु गोप का भतिजा महाबिर गोप उर्फ प्रिंस के घर में सॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिससे लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई कि खबर पाकर विधायक जगन्नाथपुर सोनाराम सिंकु पहुंचे और आर्थिक सहयोग किए।मौके पर राजु गोप,वरिष्ट कार्यकर्ता महाबिर गौप, सोमा कोड़ा,सुखदेव गोप चंचल यावद, गणेश कोड़ा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post