चाईबासा : रामहरि गोप का संघर्ष ही परिचय झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिला के मंझारी प्रखंड अंतर्गत सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के मेरोमहोनर पातासाई निवासी पिछड़ी सामुदय में जन्मे रामहरि गोप वैसे तो सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र में परिचय का मोहताज नहीं है. वह सोशल मीडिया जैसा फेसबुक, ट्विटर हैंडल में बेबाकी से सरकारी की गलत कार्यशैली व जिला प्रशासन को आड़े हाथ से बिल्कुल कतराते नहीं है. ट्विटर हैंडल में किये पोस्ट को जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर समाधान भी करते है. उनकी कार्यशैली से सरकार व जिला प्रशासन भी काफी चौकन रहते हैं. यही वजह है कि गोप न सिर्फ जिला में बल्कि राज्य में उभरती हुआ युवा चेहरा बन गया है.
समाजिक व राजनीति क्षेत्र में अलग ही अंदाज में कार्य करने तथा उनकी कार्यशैली से प्रभावित होकर अंबेडकर राइट आफ इंडिया के केन्द्रीय अध्यक्ष धीमान विजय मानकर ने रांची लोकसभा सीट चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ने निःसंकोच टिकट दिया है. गोप ने पार्टी के उर्जावान पदाधिकारी व समाजसेवी के साथ मंगलवार को नामांकन पर्चा भरा है और नामांकन के बाद जनसभा को संबोधित कर उत्साह बड़ाया. जोर जुल्म की ठक्कर में संघर्ष हमारा नारा है का परिचय दिया.
संघर्ष ही परिचय
रामहरि गोप बचपन से ही गांव, प्रखंड व जिला स्तर के सामाजिक क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे थे. हमेशा एक कदम आगे रहाकर समाज का सेवा तथा सुधारने का हमेशा प्रयासरत रहते हैं. साथ ही सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार मुक्त पर विशेष फोकस किया करते है. जिसके कारण रामहरि गोप की पहचान एक शिक्षित समाज सुधारक के रूप में भी पश्चिम सिंहभूम जिला में बल्कि राज्य में जाना जाता है.
समाज सेवा में दो बार जाना पड़ा मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारणी संयुक्त सचिव सुलेमान होरो, रांची लोकसभा प्रभारी देव नाथ मुंडा, जिला अध्यक्ष पंचम स्वांसी, जिला सचिव संदीप मुंडा, मंगल सिंह सुंडी (बबलू) उज्जवल पाहन आदि उपस्थित हुए।