सरायकेला : श्रीमती गीता कोड़ा ने आज भाजपा के स्टार प्रचारक के तौर पर रांची लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार संजय सेठ के पक्ष में जिला सरायकेला खरसावां अंतर्गत चांडिल के बागालडीह, डिबूडीह, विद्री, पुरानडीह, दिनाई एवं ईचागढ़ प्रखंड के बान्दू, काठघोड़ा, लेपाटांड, ईचागढ़, टिकर, चौका में जनसंपर्क अभियान चलाया। उरमाल मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोश के साथ श्रीमती गीता कोड़ा का किया स्वागत।
चौका में श्री संजय सेठ के साथ आयोजित महिला संवाद सम्मेलन में शामिल हुईं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों को रखा तथा उन्हें पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिए कमल फूल के छाप पर वोट करने का अपील किया।
टीकर में आजसू के कार्यकर्ताओं ने श्रीमती गीता कोड़ा का स्वागत किया। लोकसभा क्षेत्र का ईचागढ़ मंडल चुनाव कार्यालय में कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठक कर जीत हेतू उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Tags
BJP
ELECTION
JHARKHAND
LOK-SABHA 2024
MP Geeta Koda
Public Relations Campaign
Saraikela
Saraikela kharsawan