लोकतंत्र के महापर्व में झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा भी पीछे नहीं, भाजपा के मिशन ओडिशा से जनता आश्चर्यचकित, आखिर कौन बनेगा सीएम


ब्यूरो रिपोर्ट: दीपक कुमार दारोघा
लोकतंत्र के महापर्व में झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा भी पीछे नहीं है। चुनाव में भाजपा की मिशन ओडिशा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ओडिशा दौरा कर जनता को मतदान के लिए जागरूक करने में जुटे हैं।


पिछले दिनों भुवनेश्वर में रोड शो सहित कई जगह जनसभा में पीएम मोदी मीडिया में कह चुके हैं कि बीजेडी का एक्सपायरी डेट 4 जून है। भाजपा 6 जून को मुख्यमंत्री का चयन करेगा। 10 जून को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगी। इधर बीजेडी फिर एक बार नवीन सरकार की बात कह रही है और नवीन के प्रिय पांडियन मीडिया में यह कहते नहीं थकते कि 9 जून को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शपथ ग्रहण करेंगे।


जानकारों का कहना है कि बीजेडी इससे पहले भाजपा के साथ गठबंधन कर चुकी हैं। अब दोनों पार्टी अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं। इस चुनाव में कांग्रेस के नेतागण भी अपने-अपने उम्मीदवारों को जीताने के लिए चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। मतदाता ठप्पा कहां लगाएंगे पता नहीं।


ओडिशा में विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव एक साथ हो रही है। खुद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी चुनाव प्रचार में सक्रिय है। और बीजेडी के लिए शंख चिन्ह में वोट मांग रहे हैं। उन्होंनें केंदूझर में भी चुनावी सभाओं को सम्बोधित किया।


इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखण्ड के घाटशीला में हुई चुनावी सभा में कांग्रेस को भ्रष्टाचार की जननी बताया और भाजपा के लिए कमल छाप में वोट मांगा। उन्होंने पस्चिम बंगाल के पुरुलिया में भी चुनावी सभा को सम्बोधित किया और टीएमसी की आलोचना की। बताते चलें कि ओडिशा को लेकर  लोगों में चर्चा गर्म है कि आखिर ओडिशा में कौन बनेगा सीएम।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post