धन-बल से अपनी नाकामी छुपाना चाहती है झामुमो : संघ


चाईबासा : सिंहभूम लोकसभा के तीन विधानसभा में कल जिस तरह से ईचा डैम प्रभावित क्षेत्र में पैसा बहाया गया यह चर्चा का विषय है. इससे साफ झलकता है कि लोकतंत्र के महापर्व में धन-बल से अपनी नाकामी झामुमो छुपाना चाहती है. 

विस्थापित ग्रामीणों को अपने झूठे आश्वासन से जब अपने पक्ष में नहीं कर सकी तो, उनके वोटों को को नोटों से खरीदना चाहती है. ये बातें जान जागरण सह जनांदोलन सभा को संबोधित करते हुए ईचा खरकई बांध विरोधी संघ के अध्यक्ष बीर सिंह बुड़ीउली ने कही.

ईचा खरकई बांध विरोधी संघ, कोल्हान की बैठक तांतनगर प्रखंड, पंचायत कोकचो अंतर्गत ग्राम कोकोचो टोला सोगोड साई में बुरजू बारजो की अध्यक्षता में आयोजित हुई. संघ के द्वारा इन दिनों ईचा डैम के पुन: निर्माण से ग्रामीणों और विस्थापितों में आक्रोश है. विस्थापितों को संगठित करने के लिए संघ के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

बैठक में मुख्य रूप से सचिव सुरेश सोय, रोबिन अल्डा, लालू कालुंडिया, मुरलीधर कालुंडिया, चंद्र मोहन बारजो, जंबीरा पूर्ती, महती बारजो, बिक्रम बारजो, दयमंती बारजो, चिपरो पूर्ती, मुक्ता, तुलसी, रुदय, जबानी, सोमवारी, सोनामुनी, चरीबा, पूनम, बलेमा बारजो, सुनीता, सिनराय कालुंडिया और आंदोलनकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post