मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, जोबा, गीता, मधु कोड़ा, दीपक विरुवा, निरल, सुखराम ने डाले वोट


मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पत्नी परिवार के साथ मतदान केंद्र में पहुंचकर डाले वोट


चाईबासा/संतोष वर्मा : सिंहभूम संसदीय सीट के सरायकेला विधानसभा अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड के जिलिंगोड़ा बूथ संख्या 220 पर झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपनी पत्नी मानको सोरेन पुत्र वकील सोरेन एवं बबलू सोरेन संग मतदान किया और इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी जोबा मांझी के जीत का दावा किया.


मंत्री दीपक विरुवा ने अपने गांव के बूथ पर अपनी पत्नी के साथ जाकर मतदान किया.


वहीं मझगांव विधायक निरल पूर्ति में भी अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया.


झामुमो जिला अध्यक्ष और चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव मतदान केंद्र पर जाकर अपने वोट डालें. लोकतंत्र के इस महापर्व में आम और खास लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया.


जोबा मांझी ने बेटे, बहू, परिवार के साथ डाले वोट 

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा मांझी ने मतदान किया. जोबा मांझी ने चक्रधरपुर स्थित कारमेल बालिका मध्य स्कूल के बूथ संख्या- 219 में अपने पुत्र उदय मांझी, बहु और परिवार के साथ जाकर अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर मतदान किया. इससे पूर्व मतदान की प्रक्रिया पूरी की और वोट देने के बाद अंगुली में स्याही लगायी. इस दौरान उन्होंने लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए वोट जरूर देने की अपील की. जोबा मांझी अपने बूथ की पहली मतदाता भी रही. 


भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने डाले वोट 

सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सोमवार को मतदान किया. सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने अपने गृह क्षेत्र पाताहातू में जाकर अन्य मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर अपनी बारी आने पर मतदान किया. इससे पूर्व मतदान की प्रक्रिया पूरी की और वोट देने के बाद अंगुली में स्याही लगवायी. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post