चाईबासा : जॉन मिरन मिरन मुंडा ने उड़ीसा के क्योँझर जिला से लोकसभा के लिए आदिवासी किसान मजदूर पार्टी से नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व सिंगभूम से नामांकन किया गया था जिसमे 2 साल का सजा हाई कोर्ट मे पेंडिंग होने के कारण रद्द हो गया था।
जॉन मिरन मुंडा ने उस केस को मेंशन कराकर बहस कराया और उस केस से बरी दिनांक 03/05/2024 को हो गया जिसके बाद उसने लोकसभा उम्मीदवारी के लिए क्योँझर जिला से नामांकन दाखिल किया गया। जॉन मिरन मुंडा ने कहा की मैंने टाटा, रूंगटा, acc जैसे कम्पनियो से मजदूर का हक के लिए आवाज उठाया जिससे ये पूँजीपति डर गए हैं।
ये लोग नहीं चाहते हैं की यंहा कोई मजदूरों का आवाज उठाया जाये इसलिए cca लगाकर चुनाव नहीं लड़ने देने का कोशिश हुआ है। और जब चुनाओ के लिए नॉमिनेशन करते हैं तो साजिस के तहत उसे रद्द किया जाता है। आजादी के 78 साल बाद भी आदिवासी को उसको मालिकाना हक नहीं मिला आज भी आदिवासी लकड़ी दातुन पत्ता बेचने को मजबूर हैं। मैं उनके लिए लोकसभा मे आवाज उठाना चाहता हूँ।
Tags
Adibasi Kisan Majdoor Party
Chaibasa
ELECTION
JHARKHAND
LOK-SABHA 2024
Orissa
PASCHIMI SINGHBHUM
Political