चाईबासा : सिंहभूम लोकसभा सीट एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा को जीत दिलाने के लिए आजसू पार्टी अपने कमर कस लिया है. बुधवार को सिंहभूम संसदीय क्षेत्र अंतर्गत चाईबासा विधानसभा के मतकमहातु, टूंगरी, गौशाला तांबो में आजसू केंद्रीय महासचिव सह सिंहभूम लोकसभा प्रभारी डॉ. रीना गोडसोरा के नेतृत्व में गीता कोड़ा के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
बैठक में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास और जनकल्याणकारी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. श्रीमती गोडसारा ने कहा बीते 10 वर्षों में एनडीए की केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास योजना अटल पेंशन, सड़क, बिजली और मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जो देश हित में है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के किए गए सराहनीय कार्य की चर्चा देश-विदेश में हो रहा है और इस बार भी जनता ने फिर से मोदी सरकार चुनने के लिए मन बना लिया.
दौरे के क्रम ग्रामीणों के साथ आजसू पदाधिकारी बैठक के दौरान आजसू के केंद्रीय सचिव डॉ अनंत कुमार महतो ने कहा एनडीए की सरकार सबका साथ सबका विकास के लिए कार्य कर रही है. सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए अनुभवी, कर्मठ एवं शिक्षित प्रत्याशी की आवश्यकता है. जो हमारे क्षेत्र की समस्याओं को लोकसभा में जोरदार तरीके से उठा सके और सरकार सुन सके, इसके लिए प्रत्याशी गीता कोड़ा सबसे बेहतर विकल्प है.
आपसे पार्टी की ओर से पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न प्रखंडों में चुनाव प्रचार करते हुए नोवामुंडी की ओर पार्टी के कार्यकर्ता, नेता प्रस्थान किए. जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से केंद्रीय सचिव बिरसा मुंडा, केंद्रीय सचिव नंदलाल बिरूवा, जिला प्रधान सचिव चंद्र मोहन सिंकू, सदर प्रखंड अध्यक्ष मंटू गोप, ओबीसी जिला प्रभारी दुर्गेश, नोआमुंडी से गौतम लोहार, सुधीर करवा प्रचार अभियान में शामिल हुए.
Tags
AJSU
BJP
Chaibasa
ELECTION
JHARKHAND
LOK-SABHA 2024
MP Geeta Koda
PASCHIMI SINGHBHUM
Political
Public Relations Campaign