सरायकेला : भारतीय जनता पार्टी की शिक्षित निर्भीक प्रत्याशी गीता कोड़ा राजनगर प्रखंड के पाखनाडीह, जोड़टाड,
रुतडीह, जामबनी, उरुगुटु, डांगरडीहा, हेंसल, एदल,
चालियामा, तुमुंग, सालबानी, सोसोमली, कुनाबेड़ा, गेंगेरुली, ख़िरी, गोपीनाथपुर, कमलपुर ग्रामो में जाकर मोदीजी के जन कल्याणकारी कार्यों में, फ्री का राशन, बेधरों को नया घर, घर घर मे शुद्ध पीने का पानी, किसानों को हर वर्ष 6 हजार रुपया की सहायता राशी, महिला समितियों को स्वरोजगार जैसे गरीबों और सभी वर्गों के लिए सैकड़ों योजना लाकर मोदीजी ने 10 वर्षों से सभी की चिंता कर लाभ दिया।
गीता कोडा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है उसे पूरा करती है, झारखंड अलग राज्य करने का वादा भारतीय जनता पार्टी ने किया था, केंद्र में सरकार बनते ही भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य बनवाया, झारखंड मुक्ति मोर्चा वालों ने तो अलग राज्य आंदोलन को कांग्रेस पार्टी को बेचा था।उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी को आदिवासियों की चिंता हमेशा से रही हैं, आदिवासियों के विकास के लिये मोदीजी ने आदिवासियों के लिये अलग मंत्रालय देश के आजादी के बाद बनवाकर आदिवासियों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ा, एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनवाया।
गीता कोड़ा ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस पार्टी वाले झूठ बोलकर, जनता को गुमराह ही किया है, इनलोंगों ने 4 लाख लोंगों को नौकरी, 2 लाख तक किसानों के केसीसी लोन की माफी, पढ़े लिखे युवाओं को हर माह 6 हजार रुपया देने, पारा शिक्षकों को परमानेंट कर देने जैसी अनेक झूठे वादे कर भोले भाले जनता से वोट हड़पा, पर 5 सालों में एक भी वादा नही निभाया।
गीता कोड़ा ने कहा कि आज पूरे राज्य में भरस्ट्राचार, लूट, घोटाला से जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है, राज्य में आये दिन जनता से लुटे गए कभी 300 करोड़, कभी 40 करोड़, सरकारी अफसरों के यहां से सैकड़ों करोड़ रुपये पकड़े जाते हैं, इन लोंगों ने शहीद गंगाराम कलुण्डिया जी की आत्मा को ठेस पहुंचाया है, हार के डर से झारखं मुक्ति मोर्चा वालों के गुंडे राज्य के मुख्यमंत्री के क्षेत्र में मेरे ऊपर हमला किया मुझे बंधक बनाकर रखा,पर मुझे मोदीजी ने हिम्मत दिया।
गीता कोड़ा ने कहा कि मोदीजी ने गारंटी दिया है कि उनके जिंदा रहते आदिवासियों, पिछड़ी जातियों, दलितों के आरक्षण को कोई खत्म नही कर सकता, उनके जिंदा रहते देश के संविधान को कोई बदल नही सकता, जिससे आज पूरे देश की जनता को मोदीजी के ऊपर विश्वास है कि वे ही सबका भला कर सकते हैं, चाहे ये झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस वाले जनता को जितना भी गुमराह कर आदिवासियों को भड़काने का प्रयास करें, इन्हें कोई फायदा नही मिलने वाला, क्योंकि जनता ने ठान लिया है मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाना और वे बनेंगें ही।
गीता कोड़ा ने ग्रामीणों से 13 मई को क्रमांक संख्या01 में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल फूल पर बटन दबा कर मोदीजी को अपना प्यार और आर्शीवाद देने का निवेदन किया।
उनके साथ मंडल अध्यक्ष खिरोद माहतो, वरिष्ठ नेता गणेश माहली, रमेश हांसदा, सह संयोजक कुबेर सारंगी, वरीय कार्यकर्ता हरे कृष्ण प्रधान, जगदीश माहतो, महाबीर माहतो, उज्ज्वल मोदक, पुष्पलता प्रधान, संजू प्रधान, सुलोचना प्रधान, सुरूति प्रधान, रोंकोलता प्रधान, विनोद ज्योतिषी, शुभाष माहतो, अमर नाथ गोप, भीमसेन मंडल, कार्तिक महाकुड़, अर्जुन माहतो के अलावे अनेक कार्यकर्ता साथ रहे।
Tags
BJP
Chaibasa
ELECTION
JHARKHAND
LOK-SABHA 2024
MP Geeta Koda
PASCHIMI SINGHBHUM
Public Relations Campaign
Saraikela
Saraikela kharsawan