ब्रेकिंग: झारखंड हाई कोर्ट से हेमंत सोरेन को मिली जमानत


रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है. जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. कोर्ट के फैसले के बाद उनके जेल से बाहर आने की उम्मीद है. हेमंत सोरेन को राहत मिलने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया अलायंस के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद झारखंड की राजनीति में कई बदलाव भी देखन को मिल सकता है.

झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय की अदालत ने हेमंत सोरेन को नियमित जमानत दे दी. इससे पहले 13 जून को हेमंत सोरेन के वकील और ईडी के एएसजी एस. पी. राजू की दलीलें पूरी होने के बाद हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था.

रांची के बड़गाई इलाके में 8.86 एकड़ जमीन की हेराफेरी के मामले में ईडी ने 31 जनवरी को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. ईडी द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और तब से हेमंत सोरेन रांची की बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हैं.

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post