मनोहरपुर में अवैध बालू लदा हाईवा पकड़ाया, वाहन मनोहरपुर के चर्चित माफिया का

खनन विभाग के पदाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा से दलबल के साथ मनोहरपुर पहुंचकर बालू चोरी तस्करी के खिलाफ किया छापेमारी


चाईबासा: माननीय न्यायालय एनजीटी की रोक और मुख्यमंत्री द्वारा बालू चोरी, तस्करी भंडारण एवं अवैध कारोबार पर रोक लगाने के सख्त निर्देश के बावजूद पश्चिमी सिंहभूम जिले में नदियों, बालू घाटों से बालू का अवैध खनन, उठाव, भंडारण, परिवहन और कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को चाईबासा में अवैध बालू लदा 3 हाईवा पकड़ा गया था। कल मनोहरपुर में भी देर रात्रि एक अवैध बालू लदा वाहन पकड़ा गया है। इसमें बालू से संबंधित कोई चालान नहीं है। 

खनन विभाग के पदाधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर चाईबासा से दलबल के साथ मनोहरपुर पहुंचकर बालू चोरी तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक अवैध बालू लदे वाहन Jh16A-9469 को पकड़ा। जबकि खनन विभाग की छापामारी की सूचना बालू चोरों तस्करों को पहले ही मिल गई, जिसके कारण दर्जनों वाहन बचकर भागने में सफल रहे। लेकिन एक अवैध बालू लदा वहां पकड़ा गया है जो मनोहरपुर का चर्चित बालू माफिया का वहां है।

उक्त चर्चित बालू बालू माफिया द्वारा मनोहरपुर ,ढ गोईलकेरा में कोयल नदी से दलकी पोकाम आदि क्षेत्रों में भारी पैमाने पर बालू का अवैध कारोबार, परिवहन किया जा रहा है । उक्त पकड़े गए अवैध बालू वाहन Jh16A -9469 में बालू से संबंधित कोई भी चालान नहीं था। खनन पदाधिकारी ने पकड़े गए वाहन को मनोहरपुर पुलिस को सौंप दिया है। अब बालू माफिया उड़ीसा आदि का फर्जी चालान जुगाड़ कर मामले को सेटिंग गेटिंग में लग गया है। मनोहरपुर, गोइलकेरा में बड़े पैमाने पर हो रहा है बालू का अवैध उठाव और कारोबार।

कोयल नदी में चर्चित बालू माफियाओं का कब्जा बालू चारों तस्करों, माफिया द्वारा प्रतिदिन दर्जनों हाईवा, ट्रक ट्रैक्टर से नदी बालू घाटों का सीना चीड़कर निकाला जाता है बालू

मनोहरपुर गोइलकेरा में बड़े पैमानों पर कोयल नदी से बालू चोरों, तस्करो द्वारा कराया जा रहा है और प्रतिदिन दर्जनों हाईवे ट्रैक्टर से कोयल नदी स्थित बालू घाटों से बालों का अवैध खनन उठाओ और कारोबार किया जाता है दर्जनों अवैध बालू लगा वाहन सड़कों पर दौड़ता रहता है। गोईलकेरा के साप्ताहिक हाट बाजार के पास मंगलवार की रात ग्रामीणों ने अवैध बालू लदा दो हाईवा और एक डंपर को पकड़ा। साथ ही वाहनों को रोककर गोइलकेरा पुलिस को इसकी जानकारी दी। लोगों ने गोइलकेरा थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर वाहनों को पकड़ा था।

लेकिन सूचना देने के बाद यहां तक पहुंचने में गोइलकेरा के थानेदार को 40 मिनट लग गए। पुलिस द्वारा विलंब करने पर वाहनों के चालक और खलासी मौका पाते ही गाड़ियों को लेकर भाग निकले। स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ में वाहन चालकों ने बताया कि डंपर चक्रधरपुर के रमीज का जबकि हाईवा राजा खान का है। गाड़ी में चालान नहीं था। दलकी के पास कोयल नदी से गाड़ियों में अवैध बालू लाया जा रहा था। दरअसल गोइलकेरा में प्रतिदिन 50 से ज्यादा हाईवा, डंपर और बड़े वाहनों से बालू की अवैध ढुलाई दिनदहाड़े की जा रही है।

शिकायत के बावजूद गोइलकेरा पुलिस इसे रोकने में विफल है। गोइलकेरा बाजार के जर्जर और संकीर्ण सड़क से बालू वाहनों के दिन रात चलने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सड़क पर धूल और गों गुबार से लोग खासे परेशान हैं। वहीं शाम से लेकर देर रात और भोर तक बालू वाहन मेन रोड से होकर गुजरते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। ग्रामीणों ने सड़क पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने और अवैध बालू का परिवहन रोकने की मांग की है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post