दिव्यांगता जांच एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर सरायकेला में 5 को


सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: समावेशी शिक्षा के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 6 वर्ष से 18 वर्ष आयु तक के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु प्रखंड स्तरीय जांच शिविर एवं उपकरण वितरण शिविर प्रखंड संसाधन केंद्र सरायकेला में 5 जुलाई को होगी।

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश दंडपाट ने इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक उक्त तिथि को पूर्व के शिविर में जांच हुए बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किया जाएगा। और नए बच्चों का विशेषज्ञ द्वारा जांच किया जाएगा।


शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को शिविर का लाभ लेने के लिए कई दस्तावेज आवश्यक होगी। दो पासपोर्ट साइज फोटो, यूडीआईडी(नहीं रहने की स्थिति में ऑनलाइन अप्लाई किया हुआ एक्नॉलेजमेंट का छायाप्रति), दिव्यांगता प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति की आवश्यकता होगी। आय प्रमाण पत्र या राशन कार्ड या फिर बैंक पासबुक की आवश्यकता होगी।

यह तीनों चीजें नहीं रहने की स्थिति में निर्धारित प्रारूप में मुखिया या ग्राम प्रधान द्वारा सत्यापित कॉपी प्राथमिकता में रहेगी।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post