सड़क दुर्घटना का समाचार संकलन के लिए फोटो खींचने गए दैनिक अखबार के पत्रकार पर दुर्घटना करने वाले ने ही किया हमला, थाने में की गई लिखित शिकायत दर्ज
गम्हरिया: जानकारी देते हुए घायल पत्रकार ने बताया क्यों से सूचना मिली कि गम्हरिया थाने के निकट जेवियर स्कूल के मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना हुई है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचा जहां उसने देखा कि सड़क पर सफाई करने वाली एक महिला को स्कूटी संख्या JH05DC9781 पर सवार चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया।
जहां मौके पर पहुंचने पर पत्रकार ने पहले घायल महिला को संभाला उसके बाद समाचार के लिए फोटो खींचने लगा। जिसे देखते ही दुर्घटना करने वाला स्कूटी चालक अचानक हमलावर हो गया और पत्रकार के साथ मार पीट करने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से स्कूटी चालक को पत्रकार से दूर किया गया एवं किसी तरह से घायल महिला को अस्पताल भिजवाया गया।
इसके बाद स्कूटी सवार मौके से फरार हो गया पूरे मामले को लेकर शिकायत गम्हरिया थाने में दर्ज कराई गई है पत्रकार का नाम उत्तम सोनार बताया गया है।
पत्रकार: उत्तम सोनार
Tags
Accident
Attack On Journalist
Gamharia
JHARKHAND
Journalist
Prabhat Khabar
ROAD
Saraikela kharsawan