ग्रामीण एकता मंच हूल दिवस को लेकर हुआ सक्रिय, सरायकेला में 30 जून को होगा कार्यक्रम, निरेन ने कहा- मुख्य अतिथि होंगे सीएम चंपाई सोरेन


सरायकेला: ग्रामीण एकता मंच जिला मुख्यालय सरायकेला में 30 जून को होने वाली हूल दिवस की तैयारी को लेकर सक्रिय हो चुकी है। उक्त मंच के निरेन चंद्र सोरेन ने बताया कि 30 जून को हूल दिवस में मुख्य अतिथि राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन होंगे। विशिष्ट अतिथि एमपी जोबा माझी सहित गणमान्य आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हूल दिवस में खरकाई नदी के माजणा घाट से सिद्धू कान्हू पार्क तक शोभायात्रा निकालेगा। शोभायात्रा में पारंपरिक वाद्य यंत्र भी रहेगी। सिद्धू कान्हू पार्क में मुख्य कार्यक्रम होगी।
युद्ध के समय उपयोग होने वाले पारंपरिक वाद्य यंत्र साबुआ, नागढ़ा,टमक, तीर धनुष आ: सार का भी पूजा अर्चना होगी। पूजा अर्चना के बाद वीर शहीद सिद्धू कान्हू के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर इनके कृतित्व को याद किया जाएगा।

हूल दिवस कार्यक्रम में सभी माझी बाबा, मुखिया, ग्रामीण, आमजन भी शामिल होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा का भी इस हूल दिवस समारोह को सफल करने के दिशा में मार्गदर्शन मिल रहा है। कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post