भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय के लिपिक एस. नंदा को एसीबी ने किया गिरफ्तार


सरायकेला: अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एलआरडीसी कार्यालय में लिपिक के प्रभार में कार्यरत महिला कर्मचारी एस. नंदा को एसीबी की टीम ने किया गिरफ्तार।

सूत्रों के मुताबिक लिपिक स्वागता नंदा ने सिंह सोय नामक व्यक्ति के म्यूटेशन फाइल बढ़ाने के काम के एवज में 8 हजार रिश्वत मांगी थी।

इसके बाद मामला जमशेदपुर एसीबी के पास पहुंचा। एसीबी ने जाल बिछाया और महिला को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
 इस अभियान में एसीबी के पदाधिकारी व महिला, पुरुष कर्मी  शक्रिय थे।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post