जगन्नाथपुर मुंडा मानकी कार्यालय भवन में हुई मानकी मुंडा का बैठक

कहा ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के जगह पर स्थानीय दुकानदार जो दुकान लगा रहे हैं उन्हें ग्रामीण किसानों को जगह वापस देना पड़ेगाः कामिल केराई


चाईबासा/संतोष वर्मा: जगन्नाथपुर मुंडा मानकी कार्यालय भवन में मानकी मुंडा का बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता मानकी मुंडा संघ केग अध्यक्ष कामिल कराई ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले किसान विक्रेताओं को बजार मे जगह दिलाना, साप्ताहिक बाजार में रोड के बीच में लगे दुकानों को हटाना, बेफिजूल की जगह घेर कर रखने वाले विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी के साथ साप्ताहिक हाट-बजार को सुचारू रूप से चलाने को लेकर था। बैठक के उपरांत स्थानीय मुंडा विकास महापात्र एवं अन्य मानकी मुंडा के साथ साप्ताहिक हाट बाजार परिसर में भ्रमण कर विक्रेता के द्वारा अपने दुकान को यहां वहां लगाना एवं अधिक जगह में दुकान को फैला कर लगाने वाले विक्रेता को चिन्हित किया गया।

इस दौरान देखा गया कि स्थानीय दुकानदारों के द्वारा बाजार में लगे सरकारी सेड़ को कब्जा कर लिया गया है। जिससे दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले किसान विक्रेता जगह के अभाव में अपनी साग सब्जी बीच रास्ते में रख कर बेच रहे हैं। इसके बाद स्थानीय मुंडा विकास महापात्र ने वैसे दुकानदारों को जो अधिक जगहो में अपनी दुकानों फैलाए हुए हैं वैसे दुकानदारों को सख्त हिदायत के साथ किसान विक्रेता को जगह देने की बात कही। कुछ वैसे स्थानीय दुकानदार जो अपने दुकान को आने जाने वाले रास्ते में लगाए हुए हैं उन्हें अपने सीमित जगह में दुकान लगाने की बात कही।

स्थानीय मुंडा विकास महापात्र ने कहा की ग्रामीण क्षेत्र से आए किसान विक्रेता को जगह देना होगा। बाजार परिसर में जगह का अभाव नहीं है बाजार परिसर में जो भी दुकानदार वाहन पार्किंग, साइकिल पार्किंग कर रहे हैं उन जगहों पर दुकान लगाया जा सकता है। यह भ्रमण जारी रहेगी यदि कोई दुकानदार बातों को अनदेखा करते हैं और अपने दुकान यहां वहां एवं आने जाने वाले रास्तों में लगाते हैं तो उन पर प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी। मानकी मुंडा के अध्यक्ष कामिल केराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के जगह पर स्थानीय दुकानदार जो दुकान लगा रहे हैं उन्हें ग्रामीण किसानों को जगह वापस देना पड़ेगा। जो दुकानदार जहां-तहां दुकान लगा रहे हैं वह नवनिर्मित बाजार सेड़ में अपनी दुकान लगाये। 

आने-जाने वाले रास्तों को खाली रखें तथा बाजार परिसर में कोई भी दुकानदार पार्किंग ना करें। स्थानीय दुकानदार अपनी दुकान लगाने के समय इस बात का ध्यान रखे की दुर दराज से आये ग्रामीण किसानों को जगह मिले कोई भी ग्रामीण किसान को इधर-उधर बीच रास्ते में दुकान ना लगाना पड़े। यदि फिर भी कोई दुकानदार दुकान को ज्यादा फैला कर आने जाने वाले रास्ते को अवरोध करते हैं तो उन्हें दंडित भी किया जा सकता है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post