मनोहरपुर के जोगेश्वर गोप के ईंट भट्ठे पर एनआईए की टीम ने की छापेमारी, एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा से तार जुड़े होने के कारण छापेमारी की जा रही है


चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड में एनआईए में माओवादी नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यहां जोगेश्वर गोप के ईंट भट्टा में एनआईए की टीम छापामारी कर रही है। समझा जा रहा है कि माओवादी नक्सलियों से जुड़े मामले में छापामारी चल रही है।  


NIA की टीम अभी जोगेश्वर गोप के पार्टनर राजेश कुमार से पूछताछ कर रही है। एनआईए की टीम अभी जोगेश्वर गोप के पार्टनर राजेश कुमार से पूछताछ कर रही है। मौके पर जोगेश्वर गोप नही है। उसकी तलाश में एक दल के मनोहरपुर प्रखंड के रोआम गांव जाने की बात कही जा रही है।


एक करोड़ के इनामी माओवादी नक्सली की तलाश में छापामारी की आशंका

सूत्रों के मुताबिक यह भी बताया जा रहा कि NIA की यह छापामारी एक करोड़ के इनामी माओवादी नक्सली मिसिर बेसरा से जुड़े तार के चलते हो रही है। मिसिर बेसरा को सहयोग करने वाले अन्य लोगों पर भी छापामारी हो सकती है। बतातें चले कि पश्चिम सिंहभूम लंबे अरसे से माओवादी नक्सलियों से त्रस्त रहा है। 

पिछले दो वर्षों में नक्सलियों के खिलाफ जमकर हुई है कार्रवाई

पिछले दो वर्षों से पुलिस की लगातार कार्रवाई से नक्सलियों के पैर उखड़ते लग रहे है। कुछ दिनों पूर्व ही पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को ढेर करते हुए एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया था।इस मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की डायरी समेत कई सामान व हथियार भी पुलिस को हाथ लगे थे। साथ ही गिरफ्तार महिला नक्सली से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारियां मिलने की बात कही जा रही है।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post