चाईबासा: झींकपानी एसीसी मैदान मे टोंटो प्रखंड के दो दिवसीय सुब्रत कप स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में टोंटो प्रखंड के अंडर-15 और अंडर-17 आयु के बालक-बालिकाओं की 13 टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में अंडर -17 बालक वर्ग में उउवि. बाइहातु को पराजित कर प्रोजेक्ट हाई स्कूल, पालीसाई विजेता बनी। वहीं बालिकाओं में केजीबीवी टोंटो ने उउवि. बांडीजारी को परास्त कर चैंपियन बना। अंडर-15 बालक वर्ग में उउवि. बांडीजारी को पराजित कर उउवि. बामेबासा विजेता बनी।
इससे पूर्व प्रखंड प्रमुख अनीता बारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता की सफलता बनाने में शिक्षा विभाग के बीपीओ मिहिर बिरुली,पार्थ सारथी राय बीआरपी, सीआरपी, जनप्रतिनिधियों समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।