चाईबासा: सदर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, बागुनबासा की प्रभारी सहायक अध्यापिका सुरेखा भंज(52 वर्ष) का गुरुवार को स्कूल से आने के बाद 2 बजे अपराह्न में आकस्मिक निधन हो गया है।
एकल शिक्षिका के रुप कार्यरत सुरेखा का समय से कैंसर से पीड़ित थी। मिलनसार स्वभाव की सुरेखा के निधन की खबर पाकर बीइइओ प्रमिला कुमारी ने पार्थिव पर माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी। तुईबीर निवासी शिक्षिका सुरेखा अपने पीछे पति समेत एक लड़की और एक लड़का छोड़ गई।
शिक्षिका के आकस्मिक निधन पर बीइइओ कार्यालय के बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी समेत शिक्षकों के बीच शोक व्याप्त है। सुरेखा के निधन पर मुक्तिरानी सावैयां, साधुचरण बुड़ीउली, विजय लक्ष्मी, कृष्णा देवगम, ललिता चातर आदि ने शोक व्यक्त किया है।