युवा कांग्रेस के संसद भवन घेराव कार्यक्रम में दिखा युवाओं का आक्रोश

पश्चिमी सिंहभूम जिला से भी दर्जनों युवा कांग्रेसियों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की


चाईबासा: युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी के आह्वान पर 27 जून को नीट परीक्षा में धांधली और सरकार द्वारा उक्त मामले में कार्रवाई के नाम पर लीपापोती करने के विरोध में संसद भवन घेराव कार्यक्रम के तहत दिल्ली जंतर-मंतर में देश के कोने कोने से युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे। देश के विभिन्न राज्यों से पंहुचे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं में केंद्र सरकार के विरुद्ध आक्रोश साफ दिखाई पड़ रहा था।


पश्चिमी सिंहभूम जिला से कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल, दीनबंधु बोयपाई, जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया, जिला महासचिव सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, जगन्नाथपुर विधानसभा अध्यक्ष धीरज गागराई, तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रूपेश पुरती, चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष अमन महतो, संदीप महतो, मनोहरपुर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश बोयपाई के साथ अन्य दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post