चक्रधरपुर में युवा कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय बैठक हुई संपन्न


चक्रधरपुर: वन विश्रामागार के समीप युवा कांग्रेस की विधानसभा स्तरीय बैठक विधानसभा अध्यक्ष पौलुस बोदरा की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय समन्वयक चंदन कुमार राय, प्रदेश महासचिव सह जिला सह प्रभारी सुषमा कुमारी, प्रदेश महासचिव सौरभ अग्रवाल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय समन्वयक ने कहा कि भाजपा की बुनियाद झूठ के बल पर टिकी हुई है। भाजपा ने 2014 बाद से अब तक जनता को सिर्फ झूठ बोलकर ठगने का ही काम किया है । इसलिए अगर हमको झारखंड के जल,जंगल और जमीन की रक्षा करनी है तो दोबारा कांग्रेस गठबंधन की सरकार को राज्य में 75 सीटों पर जीत हासिल करवाना है और भाजपा को झारखंड से ही खदेड़ देना है। श्री राय ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा के युवाओं में काफी ऊर्जा और क्षमता है इसलिए अब सभी युवाओं को चक्रधरपुर विधानसभा के पंचायतों में जाकर प्रत्येक बूथ पर पांच-पांच युवाओं को जोड़ना है।और आगामी 25 से 30 जूलाई तक युवा कांग्रेस द्वारा प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर सभी पदाधिकारियों को प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी हमेशा से मजबूत रही है। यहां कांग्रेस पार्टी के एक एक कार्यकर्ता ने पूरे पांच साल जनता की सेवा किया है और आगे भी करते रहेंगे। श्री बांकिरा ने कहा कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने अपने कार्यकाल में झारखंडी जनभावना के अनुरूप ही काम किया है। अब समय है कि हम सभी कार्यकर्ताओं को घर घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देना है और आगामी विधानसभा की तैयारी शुरू कर देना है।

बैठक में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सह प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड, युवा कांग्रेस जिला महासचिव सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, मंडल अध्यक्ष पोंडेराम सामड, युवा प्रखंड अध्यक्ष साहेब हेंब्रोम, नगर उपाध्यक्ष सागर बोस, महासचिव बिट्टू मदेशिया, संदीप महतो, साधुचरण बोदरा, सोमाय पुरती, जीतेन टिटिंगल, बैशाख सिजूई, अरुण मेलगांडी, जर्मन बोदरा, दुबेशवर कुंभकार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post