सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला मुख्यालय सरायकेला सदर अस्पताल परिसर में हुई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए नई सोच, नई पहल के साथ कार्य करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में वार्ड सदस्य, मुखिया के साथ समन्वय बनाकर नई दंपति को जागृत कर जनसंख्या नियंत्रण का प्रयास होना चाहिए। निश्चित रूप से जनसंख्या नियंत्रण सफल होगा।
इससे पहले सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, डीडीसी प्रभात कुमार, विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य का उन्होंने स्वागत किया।
इन अतिथियों के कर कमलों से कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ। मौके में सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता का जिक्र करते हुए कहा कि 11 जुलाई से एक पखवाड़ा तक जनसंख्या नियंत्रण का पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
मौके में अतिथियों के कर कमलों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा नव दंपति को नई पहल कीट दिया गया। अच्छे कार्य करने वाले चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों को भी सम्मान मिला।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया। कार्यक्रम में सदर अस्पताल के डीएस डॉ नकूल चौधरी, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, आम जनता उपस्थित थे।