जगन्नाथपुर के विद्यायक सोना राम सिंकु ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने छेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का काम किया शुरू

सोना राम चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं

विधानसभा चुनाव से पहले सभी सड़कों की स्वीकृति दिलाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के मेंंत्री इरफान अंसारी से जल्द मुलाकात करेंगे


चाईबासा/संतोष वर्मा: जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विद्यायक सोना राम सिंकु ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने छेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का काम शुरू कर दिया है।लगता है सोना राम सिंकु चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं।वहीं विधानसभा चुनाव से पहले सभी सड़कों की स्वीकृति दिलाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री इरफान अंसारी से जल्द ही मुलाकात करेंगे।इधर मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु नें क्षेत्र के 31 सड़कों का निर्माण के लिए सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को अनुशंसा पत्र भेजा है। विधायक का कहना है की सड़के बनी तो सीधे सीधे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा और सुगम होगी पहुंच पथ।साथ ही किसानों को बाजार तक पहुंचने लिए पक्की सड़क मिल जायेगी जिससे किसानों को फायदा होगा।



सचिव ग्रामीण कार्य विभाग, झारखण्ड, राँची को भेजा गया पत्र में कहा गया की मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत पथों का निर्माण कार्य करने के संबंध में।


उपर्युक्त विषय के संबंध में कहना है कि मेरे जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निम्नलिखित पथों का निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राथमिकता के अधार पर करने हेतु अनुशंसा कर सूची भेजा जा रहा है।
 

ये है विधायक सोनाराम सिंकु द्वारा सचिव को भेजी गई योजना का नाम

1 जगन्नाथपुर ग्राम-डॉगोवापोसी रेलवे फाटक कादाजामदा होते हुए जामपानी चौक तक पथ निर्माण कार्य।

2 नोवामुन्डी पंचायत-पोखरपी, ग्राम रेंगाड़बेड़ा NH75 चौक से बरबोरा हवाई पट्टी तक पथ निर्माण कार्य।

3 जगन्नाथपुर पंचायत -बड़ानन्दा, ग्राम-साननन्दा के महाबुरू से कोकोरूबा होते हुए सरबिल के मुण्डासाई तक पथ का निर्माण कार्य।

4 जगन्नाथपुर पंचायत-मालुका, ग्राम-जिन्तुगाड़ा के बुरूसाई से दुम्बीसाई होते हुए तोन्डागहातु चौक तक पथ का निर्माण कार्य।

5 जगन्नाथपुर जगन्नाथपुर में ब्लॉक मोड से जिन्तुगाड़ा होते हुए मालुका स्टेशन भाया कोलायसाई NH75 चौक तक पथ निर्माण कार्य।

6 जगन्नाथपुर भनगाँव पंचायत में झीरपाई टोला बुरूसाई से तिलाईपी कुन्डियासाई जुगीनन्दा मध्य विद्यालय तक पथ निर्माण कार्य।

7 नोवामुन्डी ग्राम-हमसदा सुकरीपाड़ा से राईका तक पथ निर्माण कार्य।

8 नोवामुन्डी ग्राम-बुरूराईका से पोखरिया तक पथ निर्माण कार्य।

 9 नोवामुन्डी ग्राम-छोटा उदाजो से बड़ाउदाजो तक पथ निर्माण कार्य।

10 नोवामुन्डी ग्राम-बड़ापोखरिया रोला से चीरू पासेया तक पथ निर्माण कार्य।

11 नोवामुन्डी ग्राम-आईकुटी स्कूल से पेटेता सीमा तक पथ निर्माण कार्य।

12 नोवामुन्डी ग्राम-सेलदौरी बड़ा तालाब से लम्पाहेस्सा विद्यालय तक पथ निर्माण कार्य।

13 नोवामुन्डी डुक्का गोदाम से माटासाई तक पथ निर्माण कार्य

14 नोवामुन्डी जेटेया पंचायत अन्तर्गत गुटुसाई रघुनाथ घर से जेटेया थाना तक पथ निर्माण कार्य।

15 नोवामुन्डी जेटेया पंचायत अन्तर्गत जेटेया हाटसाइ से बुरूसाई तक पथ निर्माण कार्य।

16 नोवामुन्डी कोटगढ़ पंचायत के NH कुटिंगता मेनरोड BSNL टॉवर से हवाई अड्डा तक पथ निर्माण कार्य।

17 जगन्नाथपुर साननन्दा महाबुरू से कोकोरूबा होते हुए मुण्डासाई तक 4.00 कि०मी० निर्माण कार्य।

18 नोवामुन्डी ग्राम-बड़ापासेया डाऊ मोड़ से छोटा उदाजो तक 3 कि०मी० सड़क का मरम्मती कार्य।

19 नोवामुन्डी ग्राम-उदाजो से बाम्बासाई तक 5 कि०मी० सड़क का मरम्मती कार्य।

20 जगन्नाथपुर ग्राम-सोसोपी PWDपथ से कुदाहातु, डकुवा जंगल होते हुए बुढाकमान तक 6.00 कि०मी० पथ सुदृढीकरण कार्य।

21 नोवामुन्डी ग्राम-कुन्द्रीझोर से राईका तक सड़क का निर्माण।

22 मनोहरपुर ग्राम-सोनापी टोला-हेन्देबुरू के जोजोपी से श्याम सुरीन घर तक 3 कि०मी० सडक का निर्माण।

23 मनोहरपुर ग्राम-रेंगालबेडा REO सड़क माठाकुदर से ऊपर बेरवा रेंगालबेड़ा तक 3.5 कि०मी० सडक का निर्माण।

24 मनोहरपुर ग्राम प्रधानपाली स्कूल से लेकर कुम्हारमुण्डा स्कूल मिर्जा कच्छप का घर होते हुए REO सड़क तक 7 कि०मी० सडक तथा दो स्थानों पर 2 स्पेन का पुलिया निर्माण।

25 मनोहरपुर ग्राम-बरंगा PWD सड़क से लेकर रामकेरा तक 5 कि०मी० सड़क का निर्माण।

26 मनोहरपुर ग्राम-मकरण्डा REO सडक से नवाडीह टोला समठा तक 4 कि०मी० सडक का निर्माण।

27 मनोहरपुर ग्राम अभयपुर चौक से कोलपोटका उड़िसा सीमा तक 8 कि०मी० सडक का निर्माण।

28 नोवामुन्डी ग्राम बाबड़िया चौक से पेटता चौक तक 5.50 कि०मी० सडक का निर्माण।

29 नोवामुन्डी ग्राम-सरबाई से लतारकुन्द्रीझोर तक 2.50 कि०मी० सडक का निर्माण।

30 नोवामुन्डी कोटगढ़ पंचायत के NH टोन्टोपोसी दानाउली से कुदामसदा तक पथ निर्माण कार्य।

31 नोवामुन्डी ग्राम-द्वारसाई से सरबाई तक 3 कि०मी० सड़क का निर्माण।

32 भनगांव पंचायत के जोगीनंदा से झीरपाई करीब पांच किमी सड़क

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post