सदर अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चार में से दो ए. सी .खराब, इलाजरत मरीजों को हो रही कठिनाइयां

मंत्री प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने अस्पताल प्रबंधक से व्यवस्था में सुधार करने की मांग की


चाईबासा/संतोष वर्मा: सदर अस्पताल चाईबासा स्थित आईसीयू वार्ड में लगे चार में से दो ए.सी. खराब होने के कारण इलाजरत मरीजों को कठिनाइयां हो रही है। वही मामले की जानकारी होने पर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण(अल्पसंख्यक कल्याण छोड़कर) एवं परिवहन विभाग झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरूवा के प्रतिनिधि राजाराम गुप्ता ने शनिवार को आईसीयू वार्ड में जाकर स्थिति को देखा, वही पाया गया कि आईसीयू वार्ड में लगे 4 में से 3 ए. सी. बंद पड़े हुए है।

इसकी जानकारी जब मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों से ली गई तो उन्होंने कहा कि 4 में से 2 ए.सी. पूर्व से खराब है। तथा एक बंद किया गया है। जिसे इलाजरत मरीजों की सुविधा हेतु बोलने पर चालू किया गया।


गर्मी में आईसीयू वार्ड में मात्र एक ए.सी. चालू कर मरीजों का इलाज हो रहा था जो चिंतनीय है। वही इस संबंध में राजाराम गुप्ता ने मामले की जानकारी सदर अस्पताल के प्रबंधक को दी एवं व्यवस्था में सुधार करने की मांग की। इस पर अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि इसकी मुझे जानकारी नहीं थी, जल्द ही इसमें सुधार किया जाएगा।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post