सरायकेला/दीपक कुमार दारोघा: राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र सरायकेला में अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने कलाकार, कलाप्रेमियों के साथ बैठक की और कहा कि केंद्र में कलाकारों का नियमित छऊ नृत्य अभ्यास सुनिश्चित करने के लिए अगला बैठक 18 जुलाई को होगी।
इससे पहले बैठक में कलाकारों ने बंद पड़ी राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र को नियमित खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। कलाकारों के लिए नियमित नृत्य अभ्यास हेतु प्रतिदिन शाम को कला केंद्र खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक पहल करने की मांग की। बैठक में कई पदाधिकारी के अलावे कलाकार, कलाप्रेमी उपस्थित थे।