भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नें एसपी को पत्र लिख कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने कि की मांग
तुल पकड़ने लागा है चाईबासा के पताहातु में नकली विदेशी शराब बनाने का कारखाना का भड़ाफोड़ किया गया
चाईबासा/संतोष वर्मा: कौन है एक माफिया जो कोलहान के तिन जिलों यानी चाईबासा, जमशेदपुर व सरायकेला में चला रहा है नकली शराब का कारोबार और उक्त माफिया की नहीं हो रही अब तक गिरफ्तारी। जबकी पिछले दिनों चाईबासा में हुई विदेशी नकली शराब बनाने और बेचने का चार चार कारखाना का भड़ाफोड़ किया गया और दो लोगों को स्कुटी में नकली विदेशी शराब ले जाने के समय रंगे गिरफ्तार किया गया था। वहीं गिरफ्तार लोगों द्वारा पुलिस को मुख्य आरोपी का जानकारी भी दी गई लेकिन गिरफ्तार नहीं किया गया है अब तक। वहीं उत्पाद विभाग के कार्यशैली भी संदेह के घेरे में। चर्चा येही है की बगैर उत्पाद विभाग और स्थानिय पुलिस के सहयोग के बगैर नहीं चलता है नकली शराब का कारोबार।
इसी मामले को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शतीश पुरी नें पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस कप्तान को पत्र लिख कर मांग किया है, की विगत दिनों चाईबासा के लुपुंगुटू पंचायत के पाताहातु गाँव के अर्न्तगत नकली विदेशी शराब बनाने वाले मुख्य अपराधी को गिरफ्तार करने का।जिलाध्यक्ष संजू पाण्डेय के द्वारा लिखा गया शिकायत पत्र में कहा गया है, की विगत दिनों 08/07/2024 को पाताहातु गाँव जाने वाले पुल पर सरकार के उत्पाद् मद्य निषेद विभाग के द्वारा खोले गये शराब दुकान के कर्मचारी द्वारा अवैध रूप से नकली विदेशी शराब ले जाते हुए पकडे गये थे। उन दोनों कर्मचारियों को उत्पाद विभाग के पदाधिकारी द्वारा अपने साथ ले जा कर पूछताछ के दौरान शराब बोतलों के साथ सरकारी नियमानुसार चालान कर दिया गया।
तत्पश्चात् मुफ्फसिल थाना प्रभारी, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी एवं एस०डी०पी०ओ० सदर चाईबासा एवं हम सभी गाँववासी के खोजबीन के बाद पाताहातु गाँव में 4 अवैध रूप से संचालित शराब की फैक्टरी तथा झारखण्ड सरकार के लोगो, विभिन्न ब्रांड के बोतलें, लाईफलाईन पानी के खाली बोतल में कैमिकल, झारखण्ड सरकार के लोगो एवं विभिन्न ब्रांड के खाली एवं भरी बोतले, बोतलों की ढक्कन, शराब बनाने की अन्य सामग्री काफी मात्रा में पकड़ी गई।
जिसे जिला पुलिस प्रशासन अपने कस्टडी में लेकर जाँच शुरू की। जहाँ तक उन दो कर्मचारियों को तुरंत बिना पुछताछ के उत्पाद विभाग के पदाधिकारी द्वारा चालान कर देने से जो नकली शराब बनाने के मुख्य कर्ता धर्ता है वो आज भी पकड़ से बाहर है।
हम सभी शहरवासी और ग्रामवासी आपसे मांग करते है कि गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पुछताछ किया जाये ताकि शराब बनाने वाले माफिया का गिरोह तक पहुँचा जा सके। मुझे जो जानकारी मिली है एक माफिया द्वारा चाईबासा, सरायकेला एवं जमशेदपुर में अवैध शराब की फैक्टरी सिडिकेट बनाकर चलाया जा रहा है।इसलिए हम सबों का अनुरोध है कि आप अपने स्तर से मुजरीम को पकड़कर जेल के सलाखों में डालने की कृपा करें, ताकि इस तरह का कोई दोबारा कार्य न कर सके।
Tags
Alcohol
Chaibasa
DC Office - Purbi Singhbhum
ILLEGAL
Illegal Alcohol Syndicate
Jamshedpur
JHARKHAND
PASCHIMI SINGHBHUM
Saraikela
Saraikela kharsawan