विदेशी ताकतें भाजपा को हराने के लिये हर स्तर से लगी है, ऐसी ताकतों को कभी भी हमारे कार्यकर्ता सफल नहीं होने देंगेः गीता कोड़ा

गीता कोड़ा को साजिश व धन-बल से झूठा प्रचार कर हराया: डॉ. गोस्वामी

भाजपा जगन्नाथपुर विस स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन व विजय संकल्प सभा का किया आयोजन


चाईबासा/संतोष वर्मा: लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा का जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता अभिनंदन एवं विजय संकल्प सभा का आयोजन शनिवार को नोवामुंडी स्थित कल्याण मंडप सह सामुदायिक भवन में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दिन दयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. 


कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह मुख्य अतिथि डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा गठबंधन 52 विधानसभा क्षेत्रों में जीती है. इसमें कई मंत्रियों का विधानसभा क्षेत्र भी है. भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को सरकारी साजिश व धन-बल की बदौलत झूठा प्रचार कर हराया गया. मजदूरों व सारंडा के बेरोजगारों के हित में मधु कोड़ा नेझ गुवा में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वे बधाई के पात्र हैं. कार्यक्रम में बूथ अध्यक्षों को सम्मानित किया गया.

विदेशी ताकतें भाजपा को हराने के लिये हर स्तर से लगी है, ऐसी ताकतों को कभी भी हमारे कार्यकर्ता सफल नहीं होने देंगेः गीता कोड़ा


कार्यक्रम की कोल्हान प्रभारी सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कार्यकर्ताओं का अभिनंदन होना इसलिए चाहिये कि वे पांच वर्षझ अपनी पार्टी के लिये बूथ से लेकर जनता के बीच संघर्ष व मेहनत करते रहते हैं. हमें अपने मन से इस बात को निकाल देना है कि हम लोकसभा चुनाव हारे हैं. विदेशी ताकतें भाजपा को हराने के लिये हर स्तर से लगी है. ऐसी ताकतों को कभी भी हमारे कार्यकर्ता सफल नहीं होने देंगे. भाजपा व तिरंगा का केसरिया रंग वीरता का प्रतीक है. हमारे एक-एक कार्यकर्ता वीर हैं. यही वीर व भाजपा हमारे संविधान, आरक्षण, हमारे देश की भूमि आदि को बचा सकते हैं.


इंडी ने झूठा प्रचार कर लोगों को गुमराह किया : मधु कोड़ा

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि छोटे कार्यकर्ताओं को भी भाजपा सम्मानित करती है. हम लोकसभा चुनाव भले ही हारे हैं, लेकिन अपने परिश्रमी कार्यकर्ताओं का सम्मान करने सेझ पीछे नहीं रहेंगे. हमें यहां से संकल्प लेकर जाना है कि सभी बूथों को काफी मजबूत करेंगे और उनपर भारी जीत दर्ज करेंगे. सभी कार्यकर्ता जनता का सेवक बनकर कार्य करें. इंडी गठबंधन ने संविधान बदलने, आदिवासियों की जमीन लेने, खटाखट पैसा खाते में डालने जैसा झूठा प्रचार कर लोगों को गुमराह किया है. अब जनता समझ गई है.


समारोह को जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, मनोज महतो ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में पूरे विधान सभा क्षेत्रों से आये सैकड़ों बूथ प्रभारियों व कार्यकर्ताओं के बीच पूर्व सांसद गीता कोड़ा, जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा आदि नेताओं ने लगभग 500 पौधों का वितरण किया.


मौके पर कार्यक्रम में प्रभारी अजीत सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष बिपिन पूर्ति, एसटी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सह पूर्व जिप सदस्य शंभू हाजरा, मंजित कोड़ा, रामा पांडेय, बंगाली प्रधान, राई भूमिज, संजीव राय, मानकी लागुड़ा देवगम, चंद्रमोहन गोप, मुंडा कानुराम देवगम, मुंडा बिनोद बारिक, भानू तिर्की, जिप सदस्य देवकी कुमारी, जितेंद्र गुप्ता, चंचल यादव, बसंत गोप आदि एक हजार से अधिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post