चाईबासा: मनोहरपुर प्रखंड में वन पट्टा का अधिकार दिलाने के लिए धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की तैयारी के तहत पूर्व सांसद श्रीमती गीता कोड़ा ने आज मनोहरपुर प्रखंड के अंतर्गत आने वाले बीहड़ सूदूरवर्ती क्षेत्रों, जैसे कि दीघा और छोटानागरा, में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।श्रीमती गीता कोड़ा ने इस जनसंपर्क अभियान के माध्यम से क्षेत्र के निवासियों से वन पट्टा के अधिकार और इस विषय पर होने वाले धरना कार्यक्रम की अहमियत पर चर्चा की।
उन्होंने कहा, "वन पट्टा का अधिकार हमारे समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और इसके लिए हमें एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। 4 सितम्बर को होने वाला धरना कार्यक्रम हमारी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण कदम होगा, और मैं आप सभी से इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह करती हूँ।
जनसंपर्क अभियान के दौरान, श्रीमती कोड़ा ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी आवाज को सरकार तक पहुँचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि वन पट्टा का अधिकार दिलाने के लिए यह धरना कार्यक्रम सिर्फ एक शुरुआत है और आगे भी इस लड़ाई को मजबूती से लड़ा जाएगा। इस मौके पर कई स्थानीय नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण भी मौजूद थे जिन्होंने श्रीमती गीता कोड़ा के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।