जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा के तत्वावधान में चाईबासा व्यवहार न्यायालय और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में लोक अदालत का हुआ आयोजन

267  मामलों का हुआ निष्पादन, 1,86,500/– का हुआ समायोजन

रैफरल जजों और मध्यस्थो के मध्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित


चाईबासा: झालसा के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वावधान में चाईबासा सिविल कोर्ट परिसर और चक्रधरपुर अनुमंडल न्यायालय में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया, इस दौरान चाईबासा तथा चक्रधरपुर के न्यायालयों में बारह न्यायपिठों का गठन किया गया, मामलों की सुनवाई करते हुए कुल 267  मुद्दों का सफल निष्पादन किया तथा 1,86,500/– की राशि का समायोजन हुआ, प्राधिकार के सचिव श्री राजीव कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार प्रत्येक माह लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जिसमें लोग अपने सुलहनीय मामलों के निष्पादन के लिए अपील कर सकते हैं।

Post a Comment

Do live your Comments here! 👇

Previous Post Next Post