सेवानिवृत्त पिता के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित कर बेटा-बेटी ने फर्ज अदा किया


चाईबासा: संस्कारी बच्चों का व्यवहार आखिर समाज केज सामने आ ही जाता है। इसी तरह सदर प्रखंड अंतर्गत उमवि टेकराहातु से सेवानिवृत्त गांधी टोला निवासी हरिशंकर प्रसाद के सम्मान में उनके नेवी बेटे एवं शिक्षिका बेटी ने एक कार्यक्रम आयोजित किया। सम्मान समारोह में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने हरिशंकर प्रसाद को बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।


मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामूहिक लजीज व्यंजन लुत्फ उठाया। मौके पर बीइइओ प्रमिला कुमारी, मतकमहातु मुखिया- जुलियाना देवगम, असीम कुमार सिंह, उपेन्द्र सिंह, कृष्णा देवगम, विनय सिंह, निर्मल त्रिपाठी, समीर सिंह, कुंती बोदरा, शकुंतला दिग्गी, संदीपन महांती, नेल्सन नागेसिया, अनुराग वर्मा, विकास कुमार, एलिजाबेथ केरकेट्टा, वीरसिंह कालुंडिया, बीपीओ शकुंतला बानरा, जयपाल जामुदा, प्रदीप कुमार, बीआरपी पूनम कुजूर हेमंत सिंकू, सीआरपी निरुप चंद नसीबन सिंकू, राकेश कुमार, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post